बुद्धम शरणम गछमी नृत्य नाटिका के जरिए रंगकर्मियों ने दिया शान्ति का संदेश

मधेपुरा:-जिला मुख्यालय के कला भवन में बिहार दिवस समारोह 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एडीएम, डीडीसी, एनडीसी,डीपीआरओ आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।            कार्यक्रम की शुरुआत प्रो.अरुण कुमार बच्चन, प्रो. संजीव कुमार, शिक्षिका रेखा यादव, शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल, शिक्षक रोशन कुमार, शिक्षक आलोक कुमार, पुष्पलता कुमारी, शिवाली, संतोष कुमार, भवेश कुमार, संजीव कुमार, माशुम एवं साथीगण,संकल्प मैत्री फाउंडेशन, ग्रीनफील्ड स्कूल, किड्स स्कूल, नटराज एकेडमी, डीएस एकेडमी, लिटिल स्कूल आदि ने अपनी गीत-संगीत और लोकनृत्य की प्रस्तुति से दिल जीता.इसी कड़ी में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में चर्चित संस्था सृजन दर्पण के रंगकर्मियों ने बुद्धम शरणम गछमी नृत्य नाटिका के जरिए शांति का संदेश दिया, जबकि संस्था के रंगकर्मी सौरभ सुमन, धीरज कुमार, शिवम कुमार, स्नेहा कुमारी, संध्या कुमारी, शिवानी कुमारी, रेशम कुमारी, मौसम कुमारी और रेशमी कुमारी आदि ने अपने लोकसंस्कृति से जरूरे गीतों पर कई समूह लोकनृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाप्रेमी ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों के प्रस्तुति की खूब सराहना किया. इस दौरान दूरदर्शन से ग्रेड प्राप्त कलाकार सह वरिष्ठ रंग निर्देशक बिकास कुमार एवं टीम ने मतदाता जागरूकता हेतु आओ सब साथ चले आओ सब मिलकर मतदान करें गीतों पर भावनृत्य के जरिए आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी कलाकारों को जिला प्रशासन की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम ने कहा कि 112 साल पहले बंगाल से अलग होकर बिहार बना था। इन वर्षों में कई बदलाव हुए हैं, उड़ीसा और झारखंड इसके हिस्से थे. यहां की मिट्टी पूरे देश में लोहा मनवाने का काम करती है।सभी लोग देश और राज्य को आगे बढ़ाने में आगे आएं. हम सब किसी ना किसी रूप में बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। डीपीआरओ ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है, वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये हमलोग लगातार लगे हुए हैं।                           आज के दिन हम-सब यह प्रण लें कि राज्य के बेहतरी के लिये कार्य करें। मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकगण और कलाकार सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदन कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे जबकि मंच संचालन समीक्षा कुमारी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com