
एआईएसएफ एवं एआईवाईएफ ने मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय के प्रचार्य को एमटीसी ग्लोबल आउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल अवार्ड 2021 के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर की
April 14, 2021
3,671 1 minute read
सहरसा:- ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन ने मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय के प्रचार्य को एमटीसी ग्लोबल आउटस्टैंडिंग प्रिंसिपल अवार्ड 2021 के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर की है। एआईएसफ एवं एआईवाईएफ ने संयुक्त बयान में कहा है कि डॉ. देवनारायण साह का चयन मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय में उनके शिक्षण कार्य प्रशासनिक कार्य कुशलता शोध कार्य एवं विभिन्न पुस्तकों की रचना तथा महाविद्यालय को बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व व देखरेख में महाविद्यालय विकास के पथ पर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डॉ. देवनारायण साह के अथक परिश्रम के बदौलत आज महाविद्यालय उत्कृष्ट शिखर पर है। उनके द्वारा लिखित पुस्तकें साहित्य अकादमी नई दिल्ली के द्वारा भी प्रकाशित हो चुकी है तथा बिहार बोर्ड आफ ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन पटना के पाठ्यक्रम में चल रहा है। 

प्राचार्य ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न विषयों में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया है। डॉ. देवनारायण साह वर्तमान में भूपेद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में अभीसद सदस्य, अधिसद सदस्य, विध्वत
परिषद निर्वाचित सदस्य, कॉलेज विकास परिषद सदस्य भी हैं तथा साहित्य अकादमी के बाल साहित्य पुरस्कार समिति के अनुशंसा समिति के सदस्य भी हैं। मैथिली भाषा पुरुस्कार अनुशंसा समिति के सदस्य सांस्कृतिक एवं खेल प्रशिक्षण उमंग के विश्वविद्यालय स्तर के सदस्य रह चुके हैं। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड एजुकेशन सबमिट में दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए आयोजक को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा खुशी जाहिर की है। प्रसंता जाहिर करने वालों में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला संयुक्त सचिव शंकर कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार व अन्य शामिल है।
Live Cricket