अपने से दुगुने उर्म की भाभी से प्यार कर नबालिग ने किया शादी अब मधेपुरा के युवक की सहरसा में हुई संदेहास्पद स्थिति में मौत

सहरसा में रहने वाले फूफा के घर दस दिन पूर्व पहुंचा था पत्नी के साथ
तीन दिन पूर्व युवक को छोड़कर पत्नी गई थी मायके
चार महीने पूर्व गांव की ही महिला से भाग कर किया था शादी
बुलाने पर भी नहीं आ रही थी पत्नी मायके से वापस
महिला के पूर्व पति पर लगा हत्या का आरोप
पत्नी को भी पुलिस लिया हिरासत में
पुलिस परिवार के सदस्यों पर जता रही हत्या की आशंका
फूफा-बुआ को पुलिस लिया हिरासत में, हो रही पूछताछ

सहरसा:-बुधवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी मोड़ मोहल्ला, वार्ड नम्बर-6/42 स्थित पानी टंकी परिसर की जमीन पर मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव, महेशवा टोला निवासी रविन्द्र ऋषिदेव के पुत्र नीतीश कुमार की शव बरामद हुआ। उनकी मौत कैसे हुई।      यह पता नहीं चल पा रहा था। फिर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वही मौके से ही मृतक के फूफा छोटे लाल सादा, उनकी बुआ ललिता देवी और फूफा की छोटी बेटी निशा कुमारी को पूछताछ के लिए थाना में रोक रखा है। वही मृतक के पत्नी पूनम देवी को भी उनके मायके मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के पटौरी गांव से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी। कब पहुंचा था सहरसा युवक:- वे बीते दस दिनों से कहरा कुटी निवासी एवं रिश्ते में फूफा छोटे लाल सादा के घर में पत्नी के साथ रह रहे थे।                            छोटे लाल पानी टंकी के बटन चालक है। हालांकि तीन दिन पूर्व उनकी पत्नी पूनम देवी अपने मायके चली गई थी। जिसे युवक बारबार वापस लौटने के लिए फोन कर रहा था। लेकिन उनकी पत्नी कोई न कोई बहाना बनाकर वापस नहीं लौट रही थी। ऐसे में उन्हें अपने पत्नी के धोखा देने का एहसास हो रहा था। उसे एहसास हो रहा था कि उनकी पत्नी अपने पूर्व पति राजीव ऋषिदेव के साथ रह रही है। साथ ही महिला के पूर्व पति भी उसे देख लेने की धमकी दे रहे थे। ऐसे में युवक मानसिक तनाव में था। जिसके कारण मृतक के परिजन उनकी पत्नी के पूर्व पति राजीव ऋषिदेव पर देर रात बाइक से एक अज्ञात युवक के साथ पहुंच कर नीतीश की हत्या कर देने का शक जता रहे थे। चार महीने पूर्व दुगुने उर्म की महिला से किया था लव मैरेज:-नीतीश ने चार महीने पूर्व अपने गांव के ही रिश्ते में बड़ा भाई राजीव ऋषिदेव के पत्नी पूनम देवी से प्यार करने लगा था। चूंकि 10 साल से शादीशुदा पूनम को कोई बच्चा नहीं था। ऐसे में नीतीश और पूनम का प्यार परवान चढ़ने लगा। जिसके बाद दोनों भाग कर शादी कर लिया था। पहले वह पत्नी के साथ राजस्थान में रहा। फिर फूफा के घर सहरसा पहुंचा। गांव में हुई थी पंचायत:-नीतीश और पूनम के भागकर शादी कर लेने की बात पर पूनम के पति राजीव ने गांव में पंचायत बैठाई थी। जिसमें पूनम भी पहुंची थी। जहां राजीव और पूनम अलग-अलग रहने पर सहमत हो गए।            फिर नीतीश पूनम को लेकर सहरसा आ गया। क्या कहते हैं डीएसपी:-सदर डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला दिखता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मृतक के कुछ परिजन को पूछताछ के लिए रोका गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com