अश्लील हरकत व इज्जत लूटने का प्रयास का आरोप लगाते हुए सदर थाना में दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग

सहरसा:-सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी सायरा बानो पति मो. अली ने घर में घुसकर बहु के साथ अश्लील हरकत व इज्जत लूटने का प्रयास का आरोप लगाते हुए सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।पीड़ित ने दिए आवेदन में बताया कि 25 जून की रात सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी साहबउ‌द्दीन उर्फ राहील पिता सलाउद्दीन, मो. इजहार पिता सत्तार उर्फ माटो, मो. मनसुर पिता मरहूम हसन अपने बहनोई हकपाड़ा सुखासन निवासी डब्लू पिता मो. सलाउद्दीन को साथ लेकर व योजना बनाकर अकेले में मेरी बहुओं के साथ छेड़खानी करने तथा इज्जत लूटने की नीयत से हमारे घर में घूस गया। तथा मेरी बहू खुर्शीदा खातून, सोनी खातून एवं सादिया प्रवीण के ईज्जत पर हमला कर अश्लील हरकत कर इज्जत लूटने का प्रयास करते लगा। साथ ही गलत हरकत करने में चारों मिलकर मेरी बहू खुर्शीदा खातून तथा सोनी खातून का कपड़ा फाड़ दिया। मेरी बहू सादिया प्रवीण किसी प्रकार चारों के पकड़ से छूटकर हल्ला की तो मैं और मेरे पति, दोनों उस कमरे में पहुँचे तो देखा कि नामित आरोपित बहुओं के साथ गलत हरकत कर रहा है। चारों खुद को फंसा समझकर हल्ला करके बगल के अपने घर से सबको बुलाने लगा। तब तक मेरा पुत्र रूस्तम जो घर में दूसरे कमरे में सोया था। वह भी वहाँ पहूंच गया तथा घर की औरत को बचाने लगा। इतने में उसके घर के लोग पहुंच गये व हमलोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आरोपित द्वारा घर में रखे बक्सा से पांच हजार रुपया नगद व करीब पच्चीस हजार रुपया का सामान लूट लिया। पीड़ित नें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com