ट्रैफिक सुधार के लिए यातायात पुलिस को आधुनिक उपकरण व नई गाड़ी से किया गया लैस

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाने का अभियान

सहरसा:-सोमवार को शहर में ट्रैफिक सुधार के लिए यातायात पुलिस को आधुनिक उपकरण व नई गाड़ी से लैस किया गया।.शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने बड़े कदम उठाए हैं, सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के जवानों को नवीनतम यातायात उपकरण और नई गाड़ियों से लैस किया गया।          डीएसपी प्रवीण कुमार द्वारा ट्रेफिक जवानों को उपकरण व ड्रेस दिया गया। यातायात थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए यातायात डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी और आरक्षी अधीक्षक के निर्देशन में राज्य मुख्यालय से पुलिस को वायरलेस सेट, नई गाड़ियां, ट्रैफिक ड्रैस, रेनकोट, चश्मे और रात में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लाईट स्टीक व टॉर्च प्रदान की गई हैं। क्यूआरटी टीम का गठन:-आने वाले समय में, शहर में आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) का गठन किया जाएगा, यह टीम जाम की समस्या को त्वरित कार्रवाई से निपटने में सक्षम होगी।          साथ हीं शहर में किसी घटना को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई कर अपराध पर लगाम लगाएगी, साथ ही यातायात पुलिस जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर जारी करेगी, जिस पर शिकायत करने पर ट्रैफिक पुलिस 10 से 15 मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंचकर जाम की समस्या का हल करेगी। अतिक्रमण की समस्या:-डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि अतिक्रमण शहरवासियों के लिए एक बड़ी समस्या है, जिसके कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, दुकानदार अपनी दुकानों के आगे सड़क पर सामान लगा देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है, सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने सामान को सड़क से हटा लें, अगले सात दिनों में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बस स्टैंड से स्टेशन, शंकर चौक से बंगाली बाजार, शंकर चौक से महावीर चौक, महावीर चौक से चांदनी चौक और रिफ्यूजी चौक, कचहरी ढाला से कोशी रोड शिवपुरी ढाला तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।           थाना चौक शंकर चौक पर लगेगा कैमरा:- पटना के तर्ज पर शंकर चौक और थाना चौक पर कैमरा लगाया जाएगा, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पहचानकर उनके खिलाफ ऑनलाइन चालान भेजेंगे और जुर्माना वसूल करेंगे। यातायात पुलिस की अपील:-यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अतिक्रमण को हटाकर यातायात को सुचारू रखने में सहयोग करें, शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि सभी लोग अपना सहयोग दें, इस तरह के कदम उठाकर यातायात पुलिस शहर में यातायात को सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास कर रही है, देखना है कि आने वाले समय में इन प्रयासों का क्या प्रभाव पड़ता है और शहरवासी इस दिशा में किस तरह से सहयोग करते हैं।           मौके पर पुलिस निरीक्षक श्री राम सिंह, पुलिस निरीक्षक रविश रंजन सहित जवान शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com