फारबिसगंज प्रखंड के आरटी मोहन पंचायत के गुर्मही गांव में मंगलवारी नदी धार पर बना पुल बुरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त

जिला मुख्यालय व फारबिसगंज अनुमंडल से गुर्मही गांव आने जाने में आवागमन हुआ प्रभावित

अररिया(फारबिसगंज):-इन दिनों नेपाल में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से नेपाल से बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गई है। वहीं अगर बात करें तो अररिया जिले की जहां फारबिसगंज अनुमंडल के आरटी मोहन पंचायत से होकर गुजरने वाली मंगलवारी नदी धार के जलस्तर में काफी इजाफा हो रही है वहीं अब फारबिसगंज प्रखंड के आरटी मोहन पंचायत के गुरमीह गांव से सदर प्रखंड अररिया के सीमा क्षेत्र से नहर के पास जुड़े एप्रोच पुल का पाया तीन ओर से ढह गया है जिससे कभी भी यह पुल पानी के दबाव में बह जाएगा, जिससे दर्जनों गांव का आना-जाना जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाएगा।           हालांकि अभी बाढ़ जैसी हालत तो नहीं है, लेकिन जलस्तर के बढ़ने से कहीं ना कहीं लोगों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। लोग दहशत में जी रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में समाज सेवी पंकज कुमार सिंह, वार्ड सदस्य मो शमशाद आलम, सरपंच मो सादिक, अजीम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मो अजीम भाई, मो रईस, हदीस, मो जुम्मन, मो फिरोज, अनवर खान आदि ने बताया कि इस पुल से आधा दर्जन पंचायत के लोग इसी पूल से होकर गुजरते हैं। अगर यह पुल ध्वस्त हो गई तो इस पंचायत के कई पंचायतों का जिला और प्रखंड मुख्यालय से आना जाना बिल्कुल बंद हो जाएगी।          ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस मार्ग से कई पंचायतों से होते हुए मुरबलला के रास्ते अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल आना जाना होता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वैसे भी गुर्मही गांव से होते हुए फारबिसगंज हवाई अड्डा तक का मार्ग काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है जिसका सुधि लेने वाला न तो स्थानीय एमएलए है और ना ही सांसद या कोई जनप्रतिनिधि। हालांकि सांसद महोदय का घर भी इसी मार्ग से होकर गुजरता है,जो दो दशकों से से काफी जर्जर है।          बरसात के दिनों में पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढा है या फिर गड्ढे में सड़क। हमेशा उक्त सड़क पर दुर्घटना होती रहती है। वहीं गुर्मही गांव स्थित शनिवार को मंगलवारी धार के तेज बहाव में अप्रोच पुल का कटान काफी तेजी से हो रहा था। हालांकि पास में ही नया आरसीसी पुल बना है। लेकिन उनके जस्ट दक्खिन तरफ जो अररिया सीमा पर स्थित धार और नहर पर जर्जर पूल है वह लगभग ध्वस्त होने के कगार पर है। समय रहते अगर कोई उपाय नहीं किया गया तो गुर्मही गांव का संपर्क अररिया जिला मुख्यालय तथा फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय से जाने वाली पहुंच पथ एनएच मुख्य सड़क से टूट जाएगा। जब इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, स्थानीय एमएलए, जिला पार्षद को दी तो उन्होंने कोई संतोषप्रद आश्वासन भी नहीं दिया।          साथ ही ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि क्षतिग्रस्त पुल पर किसी भी तरह के वाहनो की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दें अन्यथा कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। लोगों ने जिला पदाधिकारी से उक्त जर्जर पूल को जल्द मुरम्मत कराने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com