देवनवन शिव मंदिर में श्रावण मास उत्सव को लेकर राजस्व मंत्री को सौपा ज्ञापन

सहरसा:-नवहट्टा प्रखंड स्थित शाहपुर पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध पर बने अति प्राचीन देवनवन शिव मंदिर में श्रावण मास उत्सव व मंदिर के विकासात्मक कार्य को लेकर भाजपा नेता मन्नू रिस्की, पंकज पाठक, बैजनाथ साहनी ने सामूहिक रूप से मिलकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार सह सहरसा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल को मिलकर ज्ञापन देते हुए मंदिर में श्रावण मास उत्सव और अन्य विकासात्मक कार्य की मांग की है। दिए ज्ञापन में बताया गया है कि राजा शल्य के द्वारा निर्मित देवनवन मंदिर अति प्राचीन शिव मंदिर है। इसका उल्लेख पुराण में भी है आसपास के सैकड़ो गांव सही पड़ोसी देश नेपाल तक के श्रद्धालु यहां खासकर श्रावणी मास महाशिवरात्रि मकर संक्रांति और साप्ताहिक रविवार को दर्शन करने आते हैं लेकिन यहां श्रद्धालुओं के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। सन 1996 ई. में मंदिर के कोसी नदी से प्रभावित होने के बाद से यहां की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होते दिखाई दे रही है। ज्ञात हो कि मन्दिर अति पोरणविक होने के कारण स्थानीय पण्डित द्वारा कुछ ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर के व्यवथा को व्यवस्थित करने का काम किया जा रहा हैं। इस अति प्राचीन मंदिर के नाम पर्याप्त अचल संपत्ति भी हैं जिसका कोई उचित प्रबंधन नहीं हैं।         इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार स्थानीय विधायक, सांसद और कई मंत्रियों को भी आवेदन देकर मंदिर के विकासात्मक कार्य में सहयोग करने की मांग की है। बावजूद इसके आज तक किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिल पाया हैं और ना ही किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक सहयोग मिल पाता हैं। इसको लेकर सिष्ट मंडल ने बताया कि यह मंदिर सुदूर इलाके में होने के कारण सरकारी लाभ से वंचित है यहां लोग आते हैं और वादा करके चले जाते हैं। लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री से काफी उम्मीद है कि इस मंदिर के विकासात्मक कार्य में अपना रुचि दिखाएंगें। इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि वह मंदिर के विकासात्मक कार्य के लिए सदैव तत्पर है साथ ही इस दिशा में जो भी सार्थक प्रयास हो करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि धरोहर को जागृत करना हमारी पहली प्रार्थमिकता हैं। मौके पर प्रशांत मिश्रा, राहुल मुखिया, रंजीत यादव, बिट्टू कुमार, विपिन कुमार, आशीष कुमार, तनय कुमार, पिन्टू सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com