किशनगंज के पौआखाली के पास सड़क हादसे में दो मासूम समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत

पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने घटना का लिया जायजा, और एसपी सागर कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का लिया जायजा

किशनगंज/अररिया:-रविवार को किशनगंज जिला समेत पूरे सीमंचल इलाके में तब गम का माहौल व्याप्त हो गया, जब किशनगंज जिला के ठाकुरगंज पुलिस सर्किल के तहत पौआखाली पेटभरी के पास एनएच 327 ई पर स्कोर्पियो और ट्रक में आमने सामने टक्कर से दुर्घटना में 2 मासूम समेत पांच लोगों की मौत की ख़बर सामने आई।            प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दिन के करीब 11 बजे अररिया जिले के जोकीहाट से स्कॉर्पियो गाड़ी पश्चिम बंगाल की ओर जारही थी और एक ट्रक बहादुरगंज की ओर तेज़ रफ्तार से आरही थी। इसी दरमियान दोनों गाड़ी की आमने सामने टक्कर से एक बड़ी दुर्घटना घट गई। इस घटना में 2 मासूम समेत पांच लोगों की मौत हुई है और आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल है।                                           दुर्घटना में जान गंवाने वालों में स्कॉर्पियो चालक मो. इरशाद उम्र 30 वर्ष, मो. अफ्फान 4 वर्ष पिता अबसार निवासी अरतिया, गुलशन आरा उम्र 27 वर्ष.पति मो. खुर्शेद, निवासी बाघमारा गुड़िया बेगम उम्र 13 वर्ष पिता मुजाहिद निवासी थपकोल, आयान उम्र 8 वर्ष निवासी बाघमारा, सभी थाना जोकीहाट जिला अररिया का नाम शामिल हैं। वहीं उक्त घटना को लेकर जिला प्रशासन ने मीडिया को बताया कि घटना स्थल से स्थानीय प्रशासन और जनता के सहयोग से तुरंत ही घायलों को बेहतर इलाज हेतु को एमजीएम अस्तपाल किशनगंज में भेजा गया।          जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि दुख के इस घड़ी में जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर सम्भव मदद के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ठाकुरगंज तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु एमजीएम हॉस्पिटल भेजने की कार्रवाई की। जिलाधिकारी के आदेशालोक में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे है। अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी, ठाकुरगंज,रेड क्रॉस के अधिकारी को एमजीएम अस्पताल में उपस्थित रहकर लगातार बस्तु स्थिति पर नज़र बनाये रखने एवं आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि पीड़ित परिवार को अविलंब सड़क दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।           इसके लिए संबंधित को आवश्यक निदेश दिया जा चुका है। सड़क सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने NHAI के PD से दूरभाष पर बात की। बताया गया कि रोड सेफ्टी को और अधिक बेहतर एवं प्रभावी बनाने पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। NHAI के PD ने बताया कि NHAI की पूरी टीम कल पहुँचेगी।            दूसरी तरफ उक्त घटना की खबर से बिहार के पूर्व मंत्री सह विधायक जोकीहाट शाहनवाज आलम घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घटना को लेकर दुख जाहिर की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com