सड़क पर चल रहे आंदोलन की आवाज आने वाले सत्र में सदन में गूंजेगी:-शशि यादव

ऐक्टू के द्वारा मजदूर अधिकार सम्मेलन की गई आयोजित

सहरसा:-स्थानीय डीबी रोड स्थित जिला परिषद प्रांगण में ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के द्वारा मजदूर अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के सभी संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठनों ने भाग लिया।    कार्यक्रम की अध्यक्षता असंगठित कामगार महासंघ के राज्य सचिव सह ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार, ऐक्टू राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सह जिला सचिव सुपौल कॉमरेड अरविंद कुमार शर्मा, असंगठित कामगार महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष सह ऐक्टू जिला सचिव मधेपुरा कॉमरेड रामचंद्र दास ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाकपा (माले) के नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य सह ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन महासचिव सह आशा कार्यकर्ता संघ के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड शशि यादव ने कहा कि राजसत्ता सभी तरह के सार्वजनिक उद्योग धंधों का निजीकरण कर रही है। स्वयं सरकार के द्वारा बनाए गए श्रम कानून को न्यूनतम मजदूरी के मानक को लूटने के लिए कॉरपोरेट और नियोक्ता को आमंत्रित कर रहे हैं इसका ताजा उदाहरण श्रम मंत्रालय का अधिसूचना 14 जून 2024 है। इसमें इपीएफ फंड का जमा में देरी करने पर लगाया गया ब्याज दर में कटौती है जो सीधे श्रमिकों के ऊपर सरकार के द्वारा कॉर्पोरेट के फायदे के लिए आर्थिक हमला है।    एनजीओ के आउटसोर्स माध्यम से सभी सरकारी व निजी कार्यों में कामगारों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है, उनका शोषण किया जा रहा है तथा कामगारों को कॉर्पोरेट एवं नियोक्ता कंपनी का गुलाम बनाया जा रहा है। सभी प्रकार के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार को छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार कम्पनी राज के बदौलत स्वास्थ्य विभाग को चलाना चाह रही है, जिसका दंश एंबुलेंस कर्मी को झेलना पड़ रहा है, तीन महीने का वेतन बकाया है, महीनों से इपीएफ का पैसा मजदूरों के खाते में नहीं डाला जा रहा है। वही संविदा पर एनएचएम के सभी कर्मी एवं एएनएम फेस उपस्थिति केंद्र पर करना कहीं से न्यायोजित नहीं है, ये संविदाकर्मी पर दमन है। वर्तमान सरकार शिक्षा में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है बल्कि शिक्षा एवं कर्मी को प्रताड़ित करने का कदम उठा रहे हैं।          इसी क्रम में शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति और शिक्षा विभाग में बजारीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऑनलाइन उपस्थिति में सरकार का सारा तंत्र विफल है। सबसे बड़ी बात यह है कि स्थानीय पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं में कोई दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने वादा किया की सड़क पर चल रहे आंदोलन की आवाज आने वाले सत्र में सदन में गूंजेगी। वही नवहट्टा वार्ड नम्बर 5 के करीब 100 परिवार के महादलित जाति के मुसहर समुदाय के महिला सदस्यों ने बास योग्य भूमि उपलब्ध कराने को लेकर महिला नेत्री भुलकुन देवी के नेतृत्व में एमएलसी शशि यादव को आवेदन दिया।           सम्मेलन को भाकपा माले के कोशी जोन प्रभारी बैजनाथ यादव, भाकपा माले जिला सचिव कामरेड ललन यादव, युवा नेता आरवाईए के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव, सुपौल जिला आशा कार्यकर्त्ता संघ के जिलाध्यक्ष उषा सिंह, बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कस यूनियन के जिला उपाध्यक्ष नुरून नेहार, आंगनबाड़ी वर्कस यूनियन के सुपौल जिलाध्यक्ष गुंजन, बिहार राज्य प्रेरक संघ अध्यक्ष इंद्रभूषण कुमार, गोप गुट सुपौल के जिला सचिव विनोद कुमार, इंकलाबी नोजवान सभा के राज्य परिषद सदस्य संतोष राम, महासंघ गोप गुट के राज्य सलाहकार माधव सिंह, इंद्रभूषण पोद्दार, महासंघ गोप गुट सुपौल के जिला सचिव विनोद कुमार, महासंघ गोप गुट सहरसा के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, एएनएम संघ जिलाध्यक्ष सांत्वना कुमारी, मौसमी कर्मचारी यूनियन सहरसा के नेता ललन झा, स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ सहरसा के विनोद मल्लिक, सीताराम यादव, खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य वकील यादव ने संबोधित किया।         मौके पर सती देवी, वीणा देवी, भुलकुन देवी, काजल देवी, संजू देवी, मंसुरिया देवी, अफसाना प्रवीण, साबो देवी, किरण देवी, बुलंती देवी, नईम आलम, रणधीर ठाकुर, सागर शर्मा, कमल किशोर यादव सहित कई मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com