एक शाम शहीदों के नाम में कलाकारों ने बिखेरा जलवा

जमुई:-अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रशाल में सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का धमाकेदार आयोजन किया गया। पटना से आए कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति नगमों ने उपस्थित श्रोताओं को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कर उन्हें झूमने के लिए विवश कर दिया।           कार्यक्रम का आनंद लेने जन सैलाब उमड़ पड़ा। जिला कलेक्टर राकेश कुमार पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन, डीटीओ मो. इरफान आलम, एसडीएम अभय कुमार तीवारी, बिहार सरकार गृह विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से अग्नि ज्योति जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर निदेशक डॉ. सिन्हा ने अभ्यागतों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके आगमन के लिए उनके प्रति अशेष आभार जताया।           राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने आकर्षक अंदाज में उद्घाटन सत्र का मंच संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अमूल्य अल्फाजों से आगंतुकों का खैरमकदम कर कार्यक्रम को महिमा मंडित किया और उसे सफलता के शिखर पर विराजमान करने में अहम भूमिका निभाई। आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं अन्य जगहों से आए चर्चित कलाकारों में ब्रजेश कुमार, साधना, अशोक कुमार एवं सत्येंद्र कुमार ने देशभक्ति गीतों की जो शमा बांधी तो लोग झूम उठे।          सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए, चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है, चलो सजना जहां तक घटा चले, जिंदगी मौत न बन जाए आदि देशभक्ति नगमों ने लोगों को राष्ट्रभक्ति के समुद्र में डुबकी लगाने के लिए मजबूर कर दिया। कलाकारों के रंग में श्रोता भी रंग गए। वहीं सत्येंद्र कुमार के द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे शशि सिन्हा के हास्य एवं व्यंग ने श्रोताओं को हंसने और सोचने के लिए विवश कर किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इस अवसर पर जहां भारतीय सेना के जवानों की शहादत को नमन किया वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि पूरा देश विजय दिवस के बहादुर वीरों के प्रति नतमस्तक है।         उन्होंने उन परिवारों को भी सैल्यूट किया जिन्होंने अपने सपूत को देश के लिए कुर्बान कर दिया है। एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में सशस्त्र झंडा दिवस के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय में इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य को परिभाषित किया और देश के विभिन्न सीमाओं पर सरहद की रक्षा में शहीद जवानों के परिवारों को इस कार्यक्रम के आयोजन से अर्जित आय के माध्यम से आर्थिक सहयोग देने की बातें कही। उन्होंने उपस्थित कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तमाम दर्शकों को भी धन्यवाद दिया। मौके पर नप अध्यक्ष मो. हलीम, डॉ. एस. एन. झा, समाजसेवी लल्लू बरनवाल, राकेश सिंह, आशीष कुमार, मो. शमशाद, मो. मोतीउल्लाह, गरीब मियां, सचिव कुसुम सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, शिवांगी शरण, नीरज सिन्हा, सिमांतनी जाना हाजरा, प्रेमलता, जूही राज समेत अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।                   उधर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और जमुई बीएमपी के कमांडेंट हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और मो. रफी के गाए गीत को गुनगुनाया साथ ही खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी दीक्षा त्रिवेदी, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. मेनका कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया और इसे शिखर पर विराजमान करने में अहम भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com