जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के सुचारू आयोजन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की गई

सहरसा:-स्थानीय प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE-3.0) के सुचारू आयोजन हेतु की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।         समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि यह परीक्षा दिनांक 19.07.2024 को जिलान्तर्गत 06 परीक्षा केन्द्रों पर 20.07.2024 को 05 परीक्षा केन्द्रो पर एवं 21.07.2024 को 05 परीक्षा केन्द्रो पर एकल पाली 12.00 बजे मध्याह्न से 02.30 बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी। वर्णित तिथियों को आयोजित परीक्षा में क्रमशः 3036, 2403 एवं 2413 अभ्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है। परीक्षा के सुचारू संचालन के दृष्टिकोण से 06 जोनल दंडाधिकारी,18 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 06 प्रेक्षक एवं प्रर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारीयों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने परीक्षा के सुचारू संचालन निमित्त प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारीयों, वीक्षकों, केन्दाधीक्षक को आयोग द्वारा परीक्षा संचालन के संदर्भ में दिये गये निर्देश का अक्षरशः पालन करते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया है। परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाईल फोन, इरेजर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।सभी अभ्यर्थियों से उक्त वर्णित निर्देश का अनुपालन अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा, उल्लंघन की स्थिति में आयोग के निर्देशों के अनुरूप कठोर कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाये गये हेै, जिसमे माध्यम से परीक्षा केन्द्रों की निरंतर निगरानी की जायेगी। समीक्षा के क्रम में यह जानकारी दी गई की 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।          सभी परीक्षा केंद्र पर गहन फ्रिस्किंग सुनिश्चित की जाएगी। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक हिमांशु, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सह सहायक परीक्षा संजोयक संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com