लाभुकों को जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर उत्प्रेरित न करने पर संबंधित पदाधिकारी से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश

सहरसा:-मुख्य सचिव बिहार के निर्देश और जिलाधिकारी वैभव चौधरी के संचालन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से संबंधित विशेष अभियान दिनांक 18.07.2024 से 31.07.2024 तक चलाया जा रहा है जिसमे सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर कैम्प लगाकर कार्ययोजना अनुसार वसुधा केंद्र के VLE के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।          जिला का कुल लक्ष्य 1808264 है जिसमे अभी तक 674330 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है एवं कुल लक्षित परिवार 404849 है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के पात्र लाभार्थी परिवार जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी नहीं है, को प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति भी दी गई है। शनिवार को जिलाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि वसुधा केंद्र के VLE के द्वारा समय पर जन वितरण प्रणाली केंद्र पर न पहुचने के कारण एवं कुछ जगहों पर VLE के अनुपस्थित रहने पर कार्य बाधित हुआ साथ ही आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जीविका दीदियों के द्वारा लाभुकों को जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर उत्प्रेरित न करने पर संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS) से लाभुकों को जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर उत्प्रेरित न करने वाली आँगनवाड़ी सेविका को चिन्हित करते हुए कारवाई करने का निर्देश दिया गया साथ ही सिविल सर्जन को सभी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM) से आशा के द्वारा लाभुकों को जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर उत्प्रेरित करने में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि कुछ VLE के द्वारा पूर्व के कैम्प में कार्य उपरांत राशि न मिलने की शिकायत की गई है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा जिला प्रबंधक (वसुधा केंद्र) सहरसा से सूची लेकर राज्य स्तर पर अवगत कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान भारत) सहरसा को दिया गया। पाया गया कि जिला समन्वयक (वसुधा केंद्र) के अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप नए समन्वयक का पदस्थापन न होने के कारण कार्य की प्रगति धीमी है जिसपर निर्देश दिया गया कि विभाग को अविलंब इस संबंध में सूचित करते हुए एक अन्य समन्वयक, प्रबंधक (वसुधा केंद्र) के पदस्थापन की मांग की जाए। VLE की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा उनके CSC ID को निष्क्रिय करवाने का निर्देश जिला प्रबंधक (वसुधा केंद्र) सहरसा को दिया गया। जन वितरण प्रणाली केंद्राओ पर लाभुकों को शत प्रतिशत उत्प्रेरित करवाने हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, निरीक्षक को निदेशित किया गया।           जिलाधिकारी के द्वारा सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना में सभी पदाधिकारी को परवेक्षण एवं अनुश्रवन हेतु निदेशित करते हुए कहा गया कि कैम्प की समीक्षा प्रतिदिन की जाएगी। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर कात्यायनी मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS), हेंड्री टर्नर(जिला कार्यक्रम समन्वयक) आयुष्मान भारत जतिन कुमार (परियोजना समन्वयक) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com