बाहुबलियों की लिस्ट में शामिल खान ब्रदर्स विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने की तैयारी में

सीवान:-बिहार के चर्चित खान ब्रदर्स एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसलिए चर्चा में हैं कि चिराग पासवान की पार्टी से इन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक चिराग पासवान की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन खान ब्रदर्स रईस खान ने स्पष्ट कर दिया है कि वे लोजपा राम विलास के साथ ही जाएंगे.2025 की तैयारी में खान ब्रदर्स: रईस खान अयूब खान के छोटे भाई हैं. एमएलसी प्रत्याशी रह चुके हैं. दोनों भाईयों की गिनती बाहुबलियों में होती है. शहाबुद्दीन के निधन के बाद सिवान में पकड़ बना रहे हैं. अगले वर्ष 2025 में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में खान ब्रदर्स के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. हालांकि अभी तक पार्टी तय नहीं हुई है. लेकिन दो दिन पहले नई दिल्ली में अयूब खान,रईस खान ने लोजपा (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान ने कहा चिराग पासवान उभरते नेता हैं. उनमें बिहार के नेतृत्व करने की काबिलियत है. इसलिए हमलोग लोजपा में जा रहे हैं. अबकी बार जनता ने मौका दिया तो किसी तरह की शिकायत नहीं होने दूंगा” कहा से लड़ेंगे चुनाव? रईस खान से जब विधानसभा क्षेत्र के लिए पूछा गया तो उन्होंने रघुनाथपुर या दरौंदा से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी. हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता जहां से टिकट देंगे वहीं से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि रघुनाथपुर से अगर रईस खान चुनाव लड़ते हैं, तो मुकाबला दिलचस्प होगा.दिलचस्प हो सकता है मुकाबला: रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से अबकी बार पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा ताल ठोंक सकते हैं. हालांकि ओसामा के रघुनाथपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन अगर ओसामा रघुनाथपुर से चुनावी मैदान में कूदे तो रघुनाथपुर हॉट सीट हो जाएगा, क्योंकि पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और खान ब्रदर्स में हमेशा तनातनी का माहौल रहा है.रईस खान पर हुआ था हमला: बता दें कि रईस खान एमएलसी का चुनाव लड़ रहे थे. वोटिंग के दिन क्षेत्र से वापस घर जा रहे थे तभी महुअल गांव के पास उनके काफिले पर रात्रि करीब 10 बजे हमला हुआ था. एके 47 से गोलीबारी की गयी थी. हालांकि इसमें वे बाल बाल बच गए थे. एक बाराती की गोली लगने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद उन्होंने सीधा आरोप पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित कुल 8 लोगों पर लगाया था।
May be an image of 5 people, beard and text

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com