होली को लेकर चलाया जा रहा पल्स पोलियो अभियान

सासाराम:- बच्चों में होने वाले खतरनाक पोलियो बीमारी से बचाव को लेकर जिले में एक बार फिर विशेष पोलियो ड्राप पिलाने का अभियान चलाया जा रहा है।           होली के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र जारी करके 6 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान किए दिशा निर्देश जारी किया है । जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य को पोलियो मुक्त हुए 14 वर्ष पूर्ण हो गया है, तथा जनवरी 2025 में अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान जैसे देशों में पोलियो संक्रमण पाया गया है। ऐसी स्थिति में राज्य में भी पोलियो का खतरा बना हुआ है इसके लिए राज्य को पोलियो संक्रमण से बचाने के लिए होली पर्व के अवसर पर राज्य के बाहर से आने वाले 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को राज्य में प्रवेश करने वाले मार्ग अर्थात रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थलों पर ट्रांसिट दल के माध्यम से पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षण किया जाए। सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन पर चलाया जा रहा अभियान:-होली पर्व पर विभिन्न राज्यों से रोहतास जिले में आ रहे बच्चों को ही यह दवा पिलाई जा रही है। इसके लिए सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रांसिट टीम के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही। यह अभियान 17 मार्च तक चलाई जाएगी। डबल्यूएचओ के फील्ड मैनेजर चांद आलम ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर पोलियों की बच्चों को खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सासाराम रेलवे स्टेशन के साथ डेहरी रेलवे स्टेशन पर दवा पिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। बाहर से आनेवाले बच्चों को दवा पिलाना जरूरी:-जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू ने बताया कि होली पर्व में विभिन्न राज्यों से लोग अपने घर वापस लौटते हैं। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से प्रतिरक्षित करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ देशों में पोलियो का संक्रमण देखा गया है इसी से निपटने के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि रोहतास जिले में साढ़े चार हजार के आसपास बच्चों को पोलियो का दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए ट्रांजिट टीम का गठन करके जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन डेहरी रेलवे स्टेशन पर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा है।   उन्होंने बताया कि इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सासाराम रेलवे स्टेशन पर चलाए गए अभियान में दिवाकर पाठक (यूनिसेफ), प्रवीण कुमार (बीएचएम), अब्दुल खालिद (एसएमसी, यूनिसेफ) मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com