चापाकल का पानी गिरने को लेकर हुए विवाद में दो महिला जख्मी

सहरसा:-जलई थाना क्षेत्र के गंडोल वार्ड नंबर 5 निवासी डोमनी देवी पति सुरेन्द्र राम ने अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष को मारपीट, गाली गलौज करने को लेकर आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में डोमनी देवी ने कहा कि सोमवार को 9 बजे सुबह में हम अपना चापाकल पर बरतन धो रहे थे। चापाकल का पानी मेरे जमीन में जमा था। गंडोल वार्ड नंबर 5 के कैलाश दास, शंकर दास, मिथलेश दास, शंभु दास पिता ढोढ़ाय दास, सुरेश साह, रमेश साह, दिनेश साह, मिठू साह पिता जोगी साह, लालो साह सभी व्यक्ति मजमा लगाकर गाली देना शुरू कर दिया। हमने कहा कि आपका क्या बिगाड़ा है। इसी बात पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अभ्रद गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम हमारा जमीन में चापाकल का पानी गिरा रहा है। इस बात को लेकर हमने कहा कि जमीन का दोनो आदमी नापी करवा लो। इस बात पर अचानक पिछे से रमेश साह, कैलाश दास दोनों मिलकर मुँह बंदकर जमीन पर पटक दिया कहा कि इसको जान से मार दो इसी पर दिनेश साह हाथ पकड़ा और कैलाश दास हाथ पर दबिया चला दिया जिससे मेरा हाथ कट गया। दूसरा बार हाथ पर दबिया चला रहा था तब हमारा गौतनी समला देवी ने हाथ पकड़ा इसी पर इनको भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।         मिथलेश दास एवं शंकर दास ने मिलकर मेरा कपड़ा फार दिया। रमेश साह, मिठू साह, लालो साह ने पूरे घर का एलीबेस्टर फोर दिया, सुरेश साह, शंभु दास ने मिलकर हमारा घर घुसकर ट्रंक में रखें पैंसठ हजार रूपया एवं कपड़ा और पायल 14 भरी दाम 9,000 हजार, लोकेट 10 भरी 5,000 हजार, पोछि 16 भरी दाम 12,000 हजार, आधा भरी सोना का बाली 18,000 हजार रूपया मूल्य का लुट लिया। जाने के क्रम में सभी मिलकर महिला का शरीर पर से साड़ी खिंच लिया। हो हल्ला करने पर जख्मी हालत में ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने थानाध्यक्ष से उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुसूचित जाति जनजाति थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com