नीट क्वालिफाइड व एमबीबीएस फाइनल के बाद एफएमजीई में भी निदा फलक ने 60 फीसदी से अधिक अंक लाकर जिले का नाम किया रौशन

अररिया:- जिला मुख्यालय स्थित हटिया मार्केट मछली पट्टी के रहने वाले समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता सह आजाद एकेडमी हाई स्कूल,अररिया के सचिव अब्दुस्सलाम की पुत्री डॉ. निदा फलक (26 ) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम (एफएमजीई ) में भी 60 फीसदी से अधिक डिस्टिंक्सन अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।                इससे पहले वह नीट क्वालिफाइड कर काठमांडू यूनिवर्सिटी अंतर्गत विराट मेडिकल कॉलेज एण्ड टीचिंग हॉस्पिटल विराट नगर नेपाल से एमबीबीएस फाइनल हुआ है और इसी संस्थान से एफएमजीई भी क्वालिफाइड की हैं। एक भेंट के क्रम में डा निदा फलक ने बताई कि उनकी इच्छा है कि वह चिकित्सक के रूप में सेवा करते हुए वह पढ़ाई को जारी रखते हुए पीजी करेंगी। इनके पिता सह अररिया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुस्सलाम ने बताया कि मेरी पुत्री की प्रारंभिक परीक्षा अररिया पब्लिक स्कूल से हुई है, तथा मैट्रिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली से प्राप्त की है। मेरी पुत्री शुरू से ही मेधावी, मेहनती व लगनशील छात्रा के रूप में रही है। वहीं इस बाबत इनके कजिन भाई शहर के मशहूर फिजिसियन डॉ. आसिफ रशीद ने बताया कि मेरी कजिन सिस्टर डॉ. निदा फलक बिना कोई कोचिंग किए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है यह अपने आप में अनोखा है। मेरी कजिन सिस्टर डॉ. निदा फलक ने पहले ही प्रयास में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर सिर्फ अपने शहर ही नही बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन किया है। अररिया हटिया मार्केट स्थित अपने आवास पर उन्होंने बताया की मेरे बड़े पापा स्व. हाजी डॉ. मो. अब्दुर्रशीद, मेरे मम्मी और पापा के दुआ से व गुरुजनों की मार्गदर्शन से ये बड़ी सफलता मिली है। विदित हो कि उनके बड़े पिता स्व. हाजी डॉ. मो. अब्दुर्रशीद एक मशहूर सिनियर चिकित्सक थे और उनके कजिन भाई डॉ. आसिफ रशीद, कजिन सिस्टर डा नुद्रत रशीद, डॉ. अर्शी कलाम भी पेशे से चिकित्सक हैं, जो क्रमशः अररिया शहर व अन्य शहरों में चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं। डॉ. निदा फलक आज अपने बड़े पिता स्व. हाजी मो. अब्दुर्रशीद से प्रभावित होकर उनके सपनो को साकार कर बहुत खुश है।                        उनके परिवार के सभी लोग और दोस्तों ने इस सफलता पर बधाई दी है उनके मुहल्ले हटिया मार्केट में भी खुशी व्याप्त है। बधाई देने वालों में विधायक आबीदुर्रहमान, पूर्व सांसद सरफराज आलम, पूर्व विधायक जाकिर अनवर, जीप अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, पूर्व जीप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, सेवानिवृत शिक्षक मो. मोहसिन, कांग्रेस महिला नेत्री अफसाना हसन, प्रो. साजिद आदि शामिल हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com