मुख्य सचिव ने की विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की समीक्षात्मक बैठक

सहरसा:-भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के सौजन्य से मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाहर्ता वैभव चौधरी, बंदोबस्त पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी के द्वारा भाग लिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित जिलावार समीक्षात्मक बैठक के दौरान विशेष सर्वेक्षण हेतु कर्मियो की नियुक्ति, प्रशिक्षण, नव नियोजित विशेष सर्वेक्षण कर्मियो की आरसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिविरवार टैगिंग, शिविरो की स्थापना हेतु स्थान एवं संसाधनों की उपलब्धता, बिहार विशेष सर्वेक्षण, बंदोबस्त जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार, आगामी एक माह के लक्ष्य एवं अन्य विषयों के संदर्भ में विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा क्रम में विशेष सर्वेक्षण हेतु चिन्हित कर्मियो यथा: अमीन, कानूनगो हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण नियमित रूप से जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाए इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। आगामी एक माह के लक्ष्य अंतर्गत अंचलों में गठित किए जाने वाले शिविरो से सभी नवनियोजित कर्मियो की टैगिंग, प्रत्येक ग्राम के लिए ग्राम अभिलेख के संधारण, जिला स्तरीय उद्घोषणा का प्रकाशन, खतियान विवरणी के संधारण, राजस्व ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन, आम नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से जिला स्तर पर विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती संबंधी नियमों के विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार, जिलास्तरीय विभिन्न कार्यालयों की अंचल स्तर पर भूमि उपलब्धता से संबंधित अद्यतन विव्रणी, बंदोबस्त से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में बंदोबस्त पदाधिकारी विश्वनाथ चौधरी द्वारा जानकारी दी गई की सहरसा जिलांतर्गत शेष सात अंचलों यथा सत्तरकटैया, नवहट्टा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, सलखुआ, कहरा, बनमा ईटहरी में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रथम उद्घोषणा कर दी गई है।           उन्होंने बताया की प्रपत्र 5 (तेरिज) का कार्य लगभग समाप्ति की ओर अग्रसर है। तदनुसार सभी आम नागरिक से अपील की जाती है कि वे अपने कागजात सहित संबंधित अंचल में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। अंचल स्तर पर आयोजित होने शिविर के सुचारु संचालन, पर्यवेक्षण निमित नोडल पदाधिकारियो की प्रति नियुक्ति की गई है। संबंधित अंचलों के विशेष सर्वेक्षण कर्मियो की प्रतिनियुक्ति दो दिनों के अंदर कर दी जाएगी। आयोजित उक्त वर्णित वीडियो कांफ्रेंसिंग के अवसर पर अपर समाहर्ता ज्योति कुमार आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com