कारगिल के जांबाज शहीदों को वैश्य समाज ने कैंडिल जलाकर दिया श्रद्धांजलि

सहरसा:-कारगिल विजय दिवस के 25 वी वर्षगांठ पर  वैश्य समाज के तत्वावधान में कारगिल के जांबाज शहीदो  को शहर के शंकर चौक पर कैंडिल जलाकर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दिया गया।           इस अवसर पर वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 का वह दिन जब हम भारतीयों ने सम्पूर्ण विश्व के सामने अपनी विजय पताका लहराया था वह क्षण हर सच्चे देशभक्तों के लिए गौरव का क्षण था। आज के इस श्रद्धांजलि के माध्यम से उन शहीदों को याद करने का काम कर रहे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते वीरगति को प्राप्त हुए है। वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मातृभूमि पर सबकुछ न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी भले ही हमारे बीच नही है मगर इनकी यादे हम भारतीयों के दिलों में हमेशा के लिए बसी रहेगी।         वैश्य समाज के उपाध्यक्ष कुणाल गौरव उर्फ विकास गुप्ता ने देश के स्वाभिमान और गौरव के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों पर हम सभी को गर्व तो है ही शहीदों के परिवार के प्रति भी सम्मान हमेशा बनाये रखे। वैश्य समाज के प्रवक्ता राजीव रंजन साह ने कहा कि कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर कारगिल योद्धाओं ने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों की पराजय हुई और दुनिया भर में भारतीय सेना के शौर्य का डंका बजा। श्रद्धांजलि सभा में वैश्य समाज के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णमोहन चौधरी, उपाध्यक्ष श्यामनंदन पोद्दार, नाई संघ के अध्यक्ष बिजेन्दर् ठाकुर, पार्षद कामेश साह, पूर्व पार्षद सुबोध साह, संगीता पोद्दार, प्रोफेसर मनोज शाह, सिकंदर साह,            पंकज गुप्ता, पंकज साह, संजय चौधरी, अरूण जयसवाल, अजय पोद्दार, शंकर साह, भुप्पी साह, सुरेश साह, मीडिया प्रभारी नीरज राम, महासचिव संजय कुमार, कैलाश साह, संतोष गुप्ता, जयप्रकाश दास, पुरुषोत्तम पोद्दार, अशोक गुप्ता, शिवशंकर ठाकुर, हरेराम साह, रंजीत चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, उपेंद्र पोद्दार, रामनारायण पोद्दार, कपिलदेव पंडित, राहुल शर्मा, गणेश ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, बबलू ठाकुर, संतोष ठाकुर, रवि ठाकुर आदि ने वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com