मनु भाकर ने जीता ओलंपिक मेडल, खुशी से झूमा देश

जमुई:-मनु भाकर ने जैसे ही मेडल पर निशाना लगाया देश खुशी से झूम उठा। निशानेबाज मनु भाकर को चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं। जानी-मानी समाजसेविका सह बीजेपी की चर्चित नेत्री डॉ. स्मृति पासवान ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है और उनकी इस जीत को ऐतिहासिक बताया है। डॉ. पासवान ने मनु भाकर की सफलता को अविश्वसनीय उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह और मनु दोनों एक ही महाविद्यालय लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से पढ़ाई की हैं। एक ही कॉलेज में पढ़ाई करने के चलते मुझे उनकी उपलब्धि पर दुगनी खुशी है। मैं उनकी प्रतिभा को बारंबार सैल्यूट करती हूं। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक, राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार आदि ने भी मनु भाकर की उपलब्धि को सलाम किया है और उन्हें अशेष बधाई दी है। अंकित करने वाली बात है कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने मेडल का खाता खोल दिया है। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता और इस तरह वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं।
मनु ने फाइनल में कुल 221.07 अंक जुटाए। भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल है। साथ ही ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल है। कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड (243.02 अंक) और किम येजी (241.03) ने सिल्वर मेडल जीता।