हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर साबित हो रहा बुजुर्गों के लिए वरदान

सासाराम:- रोहतास जिले के 19 प्रखंडों में कुल 257 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित किया जा रहे हैं जिसमे 220 स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचएससी), 32 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (एपीएचसी) और 5 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) शामिल है। जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मरीज स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं और प्रतिवर्ष लाखों मरीज इन स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।           वहीं जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंट्रो पर स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो सभी केंद्रों पर प्रत्येक माह प्रसव पूर्व जांच की सुविधा के अलावा मौसमी बीमारियों का इलाज, टीबी,फाइलेरिया, मलेरिया, शुगर, बीपी की जांच के अलावा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का सभी प्रकार का टीकाकरण के साथ-साथ परिवार नियोजन के अस्थाई साधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एक दर्जन से अधिक जांच की सुविधा एवं 120 से अधिक प्रकार की दवाइयां मौजूद है। घर के नजदीक अस्पताल होने ने मिली राहत:-सासाराम प्रखंड के समरडीहा पंचायत के रसूलपुर गांव निवासी 80 वर्षीय राम बच्चन राम ने बताया कि गांव में जब अस्पताल नहीं था तो इलाज के लिए 8 किलोमीटर दूर सासाराम जाना पड़ता था। उसे दौरान आवागमन का भी कोई उचित संसाधन नहीं था जिस वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। परंतु घर के नजदीक अस्पताल खुलने से अब काफी राहत मिल रही है। राम बच्चन राम बताते हैं कि हफ्ता में दो से तीन दिन उन्हें बीपी और शुगर की जांच करना जरूरी है और घर के किसी भी एक सदस्य के साथ आसानी से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंच रहे हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं। वही राम बच्चन राम के परिजनों ने बताया कि उम्र ज्यादा होने की वजह से सासाराम जाने में काफी कठिनाई होती थी लेकिन अब गांव में अस्पताल होने से इलाज कराने में सहूलियत हो रही है। सिर्फ राम बच्चन राम ही नहीं बल्कि इसी पंचायत के मुसाहेबपुर के रामनरेश शर्मा, राम गहन राम, सुभगिया देवी जैसी कई अन्य बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं हैं जिन्हें अपने घर के नजदीक अस्पताल होने से काफी फायदे मिल रहे हैं। इन लोगों ने बताया कि घर के नजदीक अस्पताल होने से घर की बहू – बेटी को भी कई सारी जांच के लिए अब सासाराम नहीं जाना पड़ रहा है। इन लोगों ने बताया कि प्रसवपूर्व होने वाली जांच और बच्चों का टीकाकरण भी गांव के अस्पताल में होने से काफी फायदा है। गांव के लोगों पहुंच रहे सेंटर:-समरडीहा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से जुड़ी आशा कर्मी मीरा देवी, धनावती देवी, मनती देवी एवं पुष्पा कुमारी बताती है कि गांव के सभी व्यक्ति खासकर बुजुर्ग लोग काफी आसानी से सेंटर पहुंच रहे हैं।           आशा कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण के साथ-साथ प्रसव पूर्व जांच के लिए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को सासाराम नहीं ले जाना पड़ रहा है। गांव में ही आसानी से हो जा रहा है। वही एएनएम सुधा कुमारी ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्राथमिक इलाज के साथ-साथ कई सारी संचारी एवं गैर संचारी रोगों की जांच की सुविधा मौजूद है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस का बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष लाखों लोग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का लाभ ले रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com