डेंगू से बचाव को सरकार तत्पर लेकिन सतर्कता भी जरूरी

पटना:-बरसात के आगमन के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. जगह जगह जमा पानी इनके लार्वा को पनपने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करते हैं. प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 से 28 जुलाई 2024 तक राज्य में डेंगू के 265 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसमें सर्वाधिक 84 केस पटना में चिन्हित किये गए हैं. इसके अलावा, गया में 26, मुजफ्फरपुर में 18, सिवान में 11 एवं मधुबनी में 10 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. अरवल एकमात्र जिला है जहाँ डेंगू का एक भी केस इस अवधि में नहीं मिला है।            डेंगू से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा पानी जमे जगहों पर नियमित छिड़काव किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताओं को पानी वाली जगहों पर लार्वा की पहचान कर निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव का सबसे सशक्त माध्यम सही जानकारी एवं अपने दैनिक व्यवहार में स्वच्छता का पालन करना है. उन्होंने बताया कि स्वयं सतर्क रहकर एवं जरूरी सुरक्षा अपनाकर डेंगू से सुरक्षित रहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सीय संस्थानों में डेंगू के मरीज के लिए बेड रिज़र्व किये गए हैं.दस सप्ताह, दस मिनट, सप्ताह में एक बार करें घर की सफाई:-डॉ. कुमार ने कहा कि 10 सप्ताह, 10 मिनट सप्ताह में एक बार घर की सफाई कर लेने से घर में डेंगू के मच्छर के प्रकोप को ख़त्म किया जा सकता है. इसके लिए सभी को घर में रखे चीजों जैसे कूलर, गमले, टूटे फूटे समान में पानी जमा होने से बचाने की जरूरत है. डेंगू के मच्छर साफ़ पानी में ही पनपते हैं. इसलिए सतर्कता उपचार से कहीं बेहतर विकल्प है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com