विश्व स्तनपान सप्ताह पर विशेष : जन्म के बाद प्रथम घंटे का स्तनपान नवजात के लिए है पहला टीका

पटना:-स्तनपान को प्रोत्साहित कर शिशुओं के स्वास्थ्य को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए प्रति वर्ष 1 से 7 अगस्त तक राज्य भर में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम “क्लोजिंग द गैप, ब्रैस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर आल” है. स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए इस सप्ताह के दौरान सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को बोतल मुक्त परिसर के रूप में विकसित किया जा रहा है. स्तनपान सप्ताह के दौरान पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी और इनका सघन अनुश्रवण किया जायेगा.स्तनपान नवजात के लिए है पहला टीका:-“स्तनपान शिशु के समग्र शारीरिक एवं मानसिक विकास में अहम् भूमिका निभाता है. जन्म के बाद प्रथम घंटे में कराया गया स्तनपान नवजात के लिए प्रथम टीका का काम करता है।              6 महीने तक सिर्फ स्तनपान किये हुए बच्चे का आईक्यू स्तनपान नहीं किये बच्चे की अपेक्षा अधिक होता है”, उक्त बातें राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, शिशु स्वास्थ्य, डॉ. विजय प्रकाश राय ने विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे में बात करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि नियमित स्तनपान करने वाले शिशुओं में निमोनिया एवं डायरिया होने का खतरा कई गुना कम होता है. माँ के दूध में ऐसे एंटीबॉडीज होते हैं जो शिशु को कई प्रकार के रोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं.स्तनपान से शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है मजबूत:-राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 ( 2019-20 ) के अनुसार, राज्य के 58.9 प्रतिशत शिशु 6 महीने तक सिर्फ स्तनपान करते हैं. डॉ. विजय प्रकाश राय बताते हैं कि स्तनपान करने वाले शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और वह किसी भी संक्रमण अथवा रोग से आसानी से ग्रसित नहीं होते हैं. नियमित स्तनपान से शिशु की कई सारी नियमित जरुरत पूरी हो जाती है एवं स्तनपान करने वाले बच्चे कुपोषण से सुरक्षित रहते हैं. उन्होंने कहा कि 6 महीने के बाद माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार शिशुओं को देना चाहिए ताकि बच्चे की विकास में किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com