जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर युवा कांग्रेस ने सांसद, विधायक का फूका पुतला

सहरसा:-बनमा ईटहरी प्रखंड के सुगमा चौक पर जर्जर सड़क के निर्माण हेतु युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में बनमा ईटहरी के कई सड़क के निर्माण को लेकर मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव एवं सोनबरसा के विधायक रत्नेश सादा का पुतला दहन किया।          मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीरज निराला ने कहा कि बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत मुरली से तेलियाहाट बाजार को जोड़ने वाली सड़क जो रसलपुर फकीराचक खुरासन कुसमिही होते हुए तेलियाहाट बाजार तक जाती है सड़क कई वर्षों से खंडहर में बदल गया है लेकिन कई बार सांसद एवं विधायक के आश्वासन के बावजूद अभी तक निर्माण नहीं हो पाया। सुगमा चौक से बनमा चौक तक दर्जनों गड्ढे होने के कारण लोगों को आवाजही करने में परेशानी होती है। परसाहा से रामपोखर एवं भेड़हा महादलित टोला को जोड़ने वाली परसाह नदी पर 6 करोड़ की लागत से निर्माण पुल जो एप्रोच पद नहीं बनने के कारण यह पुल हाथी का दांत साबित हो रहा है। सुगम से ठरिया तक जाने वाली सड़क 4 करोड़ के लागत से निर्माण किया था लेकिन 200 मीटर तक सड़क नहीं बन पाया और संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य को पूर्ण बताकर पैसे की निकासी कर ली गई।सुगमा से लेकर लालपुर मुसहरी तक एवं कासिमपुर वाले मुख्य सड़क जो एनएच को जोड़ती है ऐसे बनमा ईटहरी प्रखंड के दर्जनों सड़क जो वर्षों से खंडहर में तब्दील है इस पर न तो सांसद का ध्यान है और ना ही यहां के विधायक का। कई बार क्षेत्र के लोगों के द्वारा एवं स्थानीय पत्रकारों के द्वारा भी सड़क की समस्या को उठाया जाता है लेकिन माननीय लोगों को जीतने के बाद क्षेत्र के विकास पर काम कम और हवा हवाई ज्यादा। जबकि कई बार सांसद द्वारा चुनाव के समय में घोषणा किया जाता है की जीतने के बाद रोड बनवा दिया जाएगा लेकिन चुनाव जीतने के बाद सांसद अपने पेंशन वृद्धि की मांग करते हैं लेकिन धरातल पर सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है इसलिए आज मजबूर होकर प्रखंड के कई सड़क के कारण मधेपुरा सांसद एवं सोनबरसा विधायक का पुतला दहन का कार्यक्रम किया। उन्होंने मीडिया के माध्यम से स्थानीय सांसद एवं विधायक को आग्रह करते हैं कि 15 दिनों के अंदर इस खंडहर में तकदीर सड़क के विषय पर ध्यान नहीं देंगे तो हम सभी लोग भूख हड़ताल करने का काम करेंगे क्योंकि सड़क की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण आज से 4 साल पहले जब खुरेशान गांव में आग लगी थी तो सैकड़ों घर जल गया था और अग्निशमन गाड़ी गांव में नहीं पहुंच पाती जिसके चलते बहुत बड़ा नुकसान हुआ गांव में एंबुलेंस तक नहीं जा पाती बड़े गाड़ी नहीं जाती। जबकि खुरेशान गांव बहुत ही घनी बस्ती है इसलिए सांसद एवं विधायक से आग्रह करते हैं खुरेशान गांव के लिए रोड की समस्या एक बहुत बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी है और कभी भी रोड की जर्जर स्थिति को देखते हुए बड़ी हादसा होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए अगर जल्द से जल्द रोड के निर्माण का कार्य नहीं किया गया तो हमलोग निश्चित रूप से भूख हड़ताल पर बैठने का काम करेंगे जिसका जिम्मेवार सांसद एवं विधायक होंगे।           इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि जमालनगर वकील पासवान ने कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। इस अवसर पर मोहम्मद शाहीन आलम, रूपेश शाह, सुशील यादव, ज्योतिष कुमार, चंदन ,छोटू, सुमन, लक्ष्मण यादव, विनीत झा, राजकुमार शर्मा, डेविड यादव, अजीत सरकार, बंटी सिंह यादव, नीतीश कुमार, प्रिंस, अंकुश, अमरजीत, रितेश, राजकुमार, रोशन, सरवन, मुकेश, अमित कुमार राम, विद्यासागर यादव, विपिन, विवेक, बिंदल, मुमताज, सदरे आलम, इम्तियाज, मोहम्मद अब्दुल्ला, रंजीत पनियार, सुधांशु सहित कई मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com