फाइलेरिया उन्मूलन: जिले में आज से शुरू होगा सर्व जन दवा सेवन अभियान

सासाराम:- फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत आज से की जाएगी। सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी प्रखंडों को अभियान से संबंधित दवाइयां और सामग्रियां उपलब्ध कर दी गई है। रोहतास जिले में इस बार 6 लाख 58 हजार 45 घरों में 30 लाख 76 हजार 342 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 8000 से अधिक कर्मी लगाए गए हैं, जिसमें 2426 आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी। अभियान के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 3232 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर बहाल किए गए हैं, जब 800 वॉलिंटियर बहाल किए गए हैं। अभियान को बेहतर संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1616 टीम बनाया गया है जबकि शहरी क्षेत्र के लिए 161 टीम बनाया गया है। सभी लोगों को दवा खाने की जरूरत:-सिविल सर्जन डॉक्टर मणि रंजन ने बताया कि फाइलेरिया एक अति गंभीर बीमारी है और इसका लक्षण 10 से 12 साल के बाद दिखाई देता है। ऐसे में यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि फाइलेरिया के परजीवी किसमे मौजूद है और किस व्यक्ति में नहीं। ऐसे में अभियान के तहत खिलाए जाने वाली दवा ही एकमात्र इस बीमारी को रोकने का उपाय है। उन्होंने बताया की दवा का सेवन करने से फाइलेरिया के परजीवी की बढ़ोतरी की संभावना कम हो जाती है और लगातार 5 वर्षों तक साल में एक बार दवा खाने से फाइलेरिया होने का खतरा पूरी तरह से खत्म हो जाता है। इसलिए 2 वर्ष के ऊपर एवं अति गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को छोड़कर सभी लोग को दवा खाना अति आवश्यक है। आशाकर्मी अपने सामने खिलाएंगी दवा:-वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि 10 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत हो रही है और अगले 13 दिनों तक आशा कर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवा का सेवन कराएंगी। उन्होंने बताया कि आशा कर्मी लोगों को अपने सामने दवा खिलाएंगे। 13 दिनों के बाद जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी कार्यालय एवं भीड़ भाड़ वाले जगहों पर तीन दिनों तक लगातार बूथ का संचालन कर छात्र-छात्राओं, सरकारी कर्मियों एवं अन्य लोगों को दवा का सेवन करवाया जाएगा। चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान:-पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर(संचारी रोग) हेमंत कुमार एवं पीसीआई इंडिया के जिला समन्वयक आशीष रावत ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्तर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ-साथ निजी संस्थाओं, एनसीसी, जनप्रतिनिधियों के बीच जागरूकता अभियान चला कर दवा सेवन करने के साथ-साथ अन्य लोगों को दवा सेवन करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।