स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित मासिक समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग में अपेक्षित सुधार निमित यथोचित दिशा-निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम संभावित बाढ़ जन्य परिस्थिति से निपटने हेतु की गई तैयारी के संबंध में अद्यतन जानकारी ली गई। प्राय: बाढ़ से प्रभावित होने वाले प्रखंड यथा महिषी, नवहट्टा, सलखुआ एवं सिमरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मेडिकल टीम को ससमय बाढ़ से प्रभावित पंचायतों में मेडिकल सुबिधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ बाढ़ के समय उपयुक्त होने वाली दवाओं एएसवीएस, एआरवी इत्यादि की उपलब्धता शत-प्रतिशत स्वास्थ्य संस्थान में हो इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त जिलांतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई व्यवस्था प्रबंधन,पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता, मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित संस्थाओं के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को ओपीडी में कमी वाले संस्थान में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को सम्यक निर्धारित दायित्व निर्वहन, संस्थागत प्रसव के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सलखुआ को एपीएचसी कबीरा धाप एवं चानन के नए भवन को हस्तगत करते हुए उसमे प्रसव कार्य प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक तैयारी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है ताकि गृह प्रसव को संस्थागत प्रसव में रूपांतरित किया जा सके।            एएनसी गुणवत्तापूर्वक करने एवं भव्या पोर्टल का रिव्यु कर उसमे सुधार करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया की स्वास्थ्य संस्थान में आगंतुक मरीज जो अस्पताल ओपीडी में दिखाने आते हैं उन्हें निबंधन पश्चात अविलंब चिकित्सक द्वारा देख लिया जाए एवं दवा ससमय उपलब्ध हो जाए एवं अनावश्यक विलंब ना हो इसे सुनिश्चित किया जाए। साथ ही भाव्या कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश के आलोक मे अविलंब पेपर लेस करने संबंधित निर्देश के अनुपालन करने हेतु सभी स्वास्थ्य संस्थान को निर्देश दिया गया। जिले में स्वास्थ्य विभाग मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास करे, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ ही नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, आशा आदि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करे इसे सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पताल में प्रसव से जुड़ा सेवाओं को सुदृढ़ करने, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों का संचालन, आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संधारण, मरीजों की चिकित्सा कार्य में लापरवाही नही बरती जाए अर्थात इलाज पूर्ण तत्परता से किया जाए एवं अन्य रिपोर्टिंग कार्य में अपेक्षित सुधार हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। जिले की हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों की मासिक रिपोर्ट शत-प्रतिशत होने के फलस्वरूप सभी प्रखंडों को प्रोत्साहित करते हुए इसके निरंतरता को बनाए रखने हेतु निर्देश दिया गया। सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी प्रकार के वेलनेस एक्टिविटी शत-प्रतिशत हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार के द्वारा निर्धारित दावा सूची के अनुसार दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभाग द्वारा निर्धारित जांच संबंधी विवर्णी को स्वास्थ्य संस्थान मे प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आम नागरिक को संस्थान मे कितने प्रकार की जांच होती है इसकी जानकारी हो सके। टेलीमेडिसिन की उपलब्धि पर संतोषजनक मानते हुए इसकी उपलब्धि और बढ़ने हेतु निर्देशित किया गया। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अनुश्रवण के क्रम मे पाया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा मई माह में शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग किया गया साथ ही आईसीडीएस विभाग के द्वारा सभी प्रखंडों द्वारा ससमय इसकी रिपीर्टिंग की गई है। इस हेतु सभी को निर्देशित किया गया कि सभी आपसी समन्वय स्थापित कर रिपोर्टिंग करते हुए भविष्य मे भी इसका अनुपालन शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, सिविल सर्जन डॉ. कात्यायनी कुमार मिश्रा के अलावा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, योजना समन्वयक, डीसीएम, अनुश्रवण पदाधिकारी,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, लेखा प्रबंधक के अलावा प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com