आर्थराइटिस के उपचार पर डॉ. मनोज कुमार सिंह का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

समस्तीपुर:-श्री राम चन्द्र अस्पताल, आदर्श नगर में 06 दिसंबर, महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आर्थराइटिस जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने आर्थराइटिस के उपचार और शुरुआती पहचान के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने बताया कि समय पर इलाज से आर्थराइटिस के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है और इसे ठीक भी किया जा सकता है। कार्यक्रम में लगभग 180 मरीजों का मुफ़्त इलाज किया गया और उन्हें मुफ़्त दवाइयाँ, जांच तथा आर्थराइटिस किट प्रदान की गई। श्री राम चन्द्र सेवा ट्रस्ट की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर विजय प्रभाकर, विजय कुमार सिंह, अभिषेक, विकास, ज्योति, सुनैना, किरण सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।