वकालत से राजनीति में एंट्री करने वाले मनन कुमार मिश्र बने राज्यसभा उम्मीदवार, जमुई के अभिभाषकों में हर्ष

जमुई:-बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्र को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने की खबर मिलते ही जमुई जिला विधिज्ञ संघ में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिभाषकों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय ने कहा कि गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तिवारी खरेया गांव के रहने वाले मनन कुमार मिश्र को बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है जो स्वागत योग्य कदम है। जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज के सदस्य श्री मिश्र अभिभाषकों से खास लगाव रखते हैं। पटना हाइकोर्ट की वकालत से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गोपालगंज के श्री मिश्र लगातार छठी दफा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन बने जो उनकी विद्वता और प्रतिभा का परिचायक है। कुशलता पूर्वक दायित्वों के निर्वहन के चलते देश-दुनिया में उनका कद काफी ऊंचा हो गया है। मंगलवार (20 अगस्त) को जब भारतीय जनता पार्टी ने बिहार से राज्यसभा के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया तब राजनीति में भी उनका कद एवरेस्ट को छू लिया। उनके राज्यसभा सांसद बनने के बाद अधिवक्ताओं की समस्याओं का तेजी से निराकरण होगा। मनन कुमार मिश्र के पिता स्व. शिवचंद्र मिश्र भी गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता थे।           उन्होंने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर बधाई और शुभकामना दी है। जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार बताते हैं कि मनन कुमार मिश्र शुरू से ही सरल और मृदुल स्वभाव के इंसान हैं। राजनीति से उनका शुरू से ही लगाव रहा है। बिहार स्टेट बार काउंसिल के लगातार सदस्य रहे। गोपालगंज विधिज्ञ संघ के सदस्य भी हैं। वे गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़े। कांग्रेस टिकट पर 2005 में बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़े, लेकिन दोनों चुनावों में उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने एक बार बगहा लोकसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ा। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए। इस पार्टी के लिए उन्होंने देश भर में लगातार काम किया। श्री मिश्र की राजनीति में बढ़ती लोकप्रयिता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव-2024 में स्टार प्रचारक बनाया था। बिहार के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल होने पर मनन कुमार मिश्र ने कई जगह चुनावी कैंपेनिंग भी की थी। भारतीय जनता पार्टी ने उनकी प्रतिभा मुहर लगाते हुए उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। अब उनका राज्यसभा सांसद बनना लगभग तय है। महासचिव ने बीजेपी के द्वारा उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने श्री मिश्र को उम्मीदवार बनाकर अभिभाषकों का मान बढ़ाया है। महासचिव ने राज्यसभा और विधान परिषद में अभिभाषकों के लिए सीट आरक्षित किए जाने की मांग की। जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव, अभिभाषक विभा कुमारी, डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव आदि ने भी बीजेपी के इस फैसले पर हर्ष प्रकट किया है। इन लोगों ने भी श्री मिश्र को बधाई और शुभकामना दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com