हाथीपांव के दुष्परिणाम व एमडीए के फायदे जान गांव के लोग दवा खाने को लेकर हुए राजी

सासाराम:-फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर रोहतास जिले में 10 अगस्त से ही सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य समिति के साथ-साथ सहयोगी संस्थाएं लोगों को लगातार दवा सेवन करवा रही है। हालांकि कहीं-कहीं दवा सेवन को लेकर लोगों में इनकार भी देखा जा रहा है परंतु सहयोगी संस्थाएं एवं जिला स्वास्थ्य समिति की टीम उक्त गांव में जाकर लोगों को जागरुक कर दवा सेवन करवा रही है।            चेनारी प्रखंड के केनारकला पंचायत अंतर्गत केनार खुर्द गांव के लोग लगातार दवा खाने से इनकार करते आ रहे थे जिसको लेकर रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति की टीम के द्वारा कई बार जागरूकता अभियान भी चलाया गया लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं मिला। ग्रामीणों ने सरकारी दवा के साथ-साथ दवा के दुष्प्रभाव के कारण दवा सेवन को लेकर तैयार नहीं थे। परंतु बुधवार को चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पिरामल स्वास्थ्य की टीम ने एक बार फिर गांव का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों एवं गांव के लोगों के साथ आम सभा कर इस बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही इस बीमारी के दुष्परिणाम भी बताए गए। उन्हें बताया गया कि यह बीमारी किस प्रकार लोगों को अपंग बना रही है और इससे बचने के लिए क्या उपाय है। टीम को मिली सफलता, लोगों ने खाया दवा:-चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम एवं पिरामल स्वास्थ्य की टीम के लगातार प्रयास की वजह से सफलता मिली और गांव के लोगों ने इस बीमारी को दूर भगाने के लिए दवा खाने के लिए राजी हुए। इसकी जानकारी देते हुए पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर (संचारी रोग) हेमंत कुमार ने बताया कि दवा को लेकर पूरे गांव के लोगों में नकारात्मक सोच बनी हुई थी जिसको लेकर दवा खाने से इनकार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गांव के गांव में रिफ्यूजल को समाप्त करने के लिए सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में टीम गणित किया गया था जिसमें डीसीएम प्रीति कुमारी, बीएचएम धनंजय कुमार आदि शामिल थे। इन लोगों के सहयोग से पंचायत के उप मुखिया, वार्ड सदस्य एवं सेवानिवृत शिक्षक की मदद से गांव में आमसभा करके उनकी नकारात्मक सोच को समाप्त किया गया और दवा खाने के लिए राजी किया गया। हेमंत कुमार ने बताया कि पूरी जानकारी मिलने के बाद वहां मौजूद एक दर्जन से अधिक लोगों ने ऑन स्पॉट दवा सेवन किया। साथ ही गांव के बाकी लोगों ने भी दवा सेवन के लिए राजी हुए। रिफ्यूजल समाप्त करना एक बड़ी चुनौती:-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चेनारी डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि चेनारी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में 10 अगस्त से अभियान चलाया जा रहा है, कहीं कहीं एक या दो रिफ्यूजल देखने को मिल रहा था परंतु केनार कला पंचायत केनार खुर्द में पूरे गांव द्वारा रिफ्यूजल देखा गया। उन्होंने बताया कि पूरे गांव का रिफ्यूजल समाप्त करना एक बड़ी चुनौती थी।            टीम का गठन कर पिरामल स्वास्थ्य के सहयोगियों के माध्यम से गांव में जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों के साथ बैठक करके दवा सेवन के फायदे बताए गए और इसका बेहतर परिणाम देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जो पूरा गांव दवा खाने से इनकार कर रहा था आज सभी लोग दवा खाने के लिए राजी हो गए हैं और कुछ लोगों ने उक्त बैठक में ही दवा का सेवन कर अन्य लोगों को भी दवा सेवन करने के लिए प्रेरित किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com