भाकपा माले कार्यकर्त्ताओं ने नवहट्टा प्रखंड मुख्यालय को घेराव कर किया प्रदर्शन

भूमिहीन परिवारों को आवासीय जमीन और पक्का मकान दे सरकार :-भाकपा माले

सहरसा:-भाकपा माले के कार्यकर्त्ताओं ने हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत 95 लाख महागरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने, वार्षिक 72 हजार रुपया से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मनरेगा में लूट-खसोट व फर्जी निकासी पर रोक लगाने, मजदूरों को 200 दिन काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी देने, तटबंध के अंदर 7 पंचायतों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य मांगो को लेकर नवहट्टा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम मांगों से सम्बंधित ज्ञापन अंचलाधिकारी को सौंपा। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा नेता कुंदन यादव, ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार ने किया।          सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि बिहार के महागठबंधन सरकार ने जातीय जनगणना कराया गया और सरकार ने एक आकड़ा पेश किया जिसमें पुरे बिहार में 95 लाख परिवार यानी 34 प्रतिशत आबादी महागरीब है जो 6 हजार रूपया से कम आमदनी पर जीवन जी रहे है सरकार ने ऐसे परिवारों को 2 लाख रुपया रोजगार के लिए देने का वादा किया था लेकिन भाजपा के साथ सत्ता में जाने के बाद आय प्रमाण पत्र के नाम पर टालमटोल कर रही है जो बेहद ही शर्मनाक है। ऐक्टू जिला सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि भाकपा माले सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रूपया सहायता देने की बात को मोदी सरकार के तरह जुमला नहीं बनाने देगी। वही दूसरी तरफ सरकार ने 2022 तक अभी गरीबों को पक्का मकान देने और भूमिहीनों को आवासीय जमीन देने का वादा किया था लेकिन आज लाखों गरीब भूमि व आवास विहीन है और किसी तरह तटबंध, सड़क किनारे, नहर, नदी के मुहाने पर झोपड़ी बनाकर रहने को बेवस है इसलिए हमारी मांग है सरकार सभी गरीबों को रोजगार, आवास, भूमिहीनों को जमीन व पक्का मकान दे। प्रदर्शन में भाकपा माले पार्टी नेता विलक्षण शर्मा, छोटेलाल पासवान, भुलकुन देवी, अफसाना प्रवीण, सती देवी, बमभोली सादा, सागर कुमार शर्मा, पिंकी देवी, मो. मेराज आलम, बेचनी देवी सहित कई मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com