भाकपा ने सड़क पर जमे पानी में सड़क जामकर धान रोपा

जल निकासी में करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी शहर की स्थिति बनी हुई हैं नारकीय:-ओमप्रकाश नारायण

सहरसा:-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा पॉलिटेक्निक ढाला के समीप सड़क पर जमे पानी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ओमप्रकाश नारायण के नेतृत्व में सड़क पर सड़क जामकर धान रोपा गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि जल निकासी में करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है हल्की सी बारिश में सड़क डूबकर जलमग्न हो जाता है पूरा शहर पॉलिटेक्निक एरिया, गांधी पथ, हाथी टोला, कोसी प्रोजेक्ट, पुरानी कचहरी, बटराहा, गंगजला की स्थिति काफी खराब है।            नगर निगम कहने के बदले आमजन इसे सहरसा नरक निगम कहने लगे हैं। बुडको द्वारा 50 करोड़ का नाला निर्माण कराया गया, करोड़ की लागत से दो पंप हाउस बनाए गए, पीडब्ल्यूडी की आठ सड़के नाला सहित बनी। बीते कई वर्षों से नगर परिषद के द्वारा नाला निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। बटराहा, पुरानी कचहरी के निकट नाला का निर्माण इतना ऊंचा किया गया कि वर्षा का पानी जो नाला में जाता है बहकर सड़क पर आ जाता है, इस संवेदक पर प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज किया गया सभी नाला को मास्टर प्लान के तहत मुख्य नाला से जोड़ना था जो नहीं किया गया ना ही नाले की सफाई की गई। जनता की गाढ़ी कमाई का 200 करोड़ से अधिक की राशि लूटकर शहर को और बदसूरत बना दिया गया। जीतकर आए वार्ड आयुक्त विकास चाहते हैं जो विकास नहीं हो पा रहा है। नगर आयुक्त और महापौर में ठनी है कमीशन तय नहीं हो पा रहा है। नगर आयुक्त के चेहरे स्याह क्या किए गए उससे अधिक स्याह तो शहर है। कोसी की विनाश लीला झेलने वाले डूबने वाले सहरसा शहर आए यहां भी डूब रहे हैं। उससे भी खराब और नारकीय जिंदगी जीने को अभिशप्त हैं। कौन है इसके जिम्मेवार? माननीय मुख्यमंत्री को स्मार पत्र दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम को बदसूरत करने और करोड़ों रुपए के लूट की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग किया गया। सड़क जाम एवं धान रोपनी के कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव परमानंद ठाकुर ने कहा कि थोड़ी सी भी बारिश में शहर डूब जाता है।          सड़क जाम व धान रोपनी कार्यक्रम में रमेश यादव, शंकर कुमार, भवेश यादव, अमर कुमार पप्पू, उमेश चौधरी, मो. जाकिर, राजाराम भगत, शशि कुमार, अमित कुमार, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, लड्डू कुमार, मुकेश पासवान, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, नंदू कुमार शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com