पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा पीएम मोदी का विमान

पोलैंड से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस का किया इस्तेमाल
पाकिस्तानी एयरस्पेस में 46 मिनट तक रहा पीएम मोदी का विमान
डेस्क:-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट जियो न्यूज ने उड्डयन विभाग के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन विभाग (PCAA) से जुड़े सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पोलैंड से नई दिल्ली जा रहा विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री का विमान चितराल के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ। इस दरम्यान उनका विमान इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से गुजरा। पीएम मोदी के विमान ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। यह 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा और पूर्वाह्न 11:01 बजे बाहर चला गया। सूत्रों का कहना है कि भारत के अमृतसर हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले इस्लामाबाद और लाहौर के हवाई नियंत्रण क्षेत्रों से गुजरा। पाकिस्तान का प्रमुख अखबार डॉन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने के दौरान सद्भावना संदेश देने की परंपरा नहीं निभाई, जिसने दोनों देशों के बीच तनाव की चर्चा को जन्म दिया है। डॉन ने एविएशन इंडस्ट्री के एक सूत्र के हवाले से बताया कि सद्भावना संदेश देना एक परंपरा है न कि कोई मजबूरी। अंकित करने वाली बात है कि पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के लिए कीव जाते समय पोलैंड की राजधानी वारसॉ का दौरा किया था। युद्ध के चलते हवाई मार्ग से जाने के बजाय पोलैंड के वारसॉ गए। वहां से वे ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे।           पीएम मोदी यूक्रेन की राजधानी में सात घंटे रहे थे, जहां उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने शांति के पक्ष में भारत की दृढ़ इच्छा के बारे में बताया। कीव से वे ट्रेन के जरिए वारसॉ गए थे और विमान से नई दिल्ली लौटे। इसी दौरान पीएम मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरा। उधर पीएम मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने के बाद वहां चर्चाओं का बाजार गर्म है। नामित विषय पाकिस्तान मिडिया की सुर्खियों में है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com