श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का सांसद ने किया उद्घाटन

मेला के आयोजन से एक दूसरे के साथ मिलने का मिलता है अवसर:-सांसद

सहरसा:-मसोमात पोखर स्थित कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22/37 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मेला का सांसद दिनेश चंद्र यादव ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। आगंतुक अतिथियों का पाग व चादर देकर सम्मानित किया गया।            सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मेला कमिटी के कार्यकर्ताओं को चादर देकर सम्मानित किया। उद्घाटन उपरांत सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि मेला से आपसी भाईचारा और तालमेल बढ़ता है। मेला के आयोजन से एक दूसरे के साथ मिलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने सड़कों व विकास के कार्य से लोगों को अवगत कराते हुए सहरसा से कई ट्रेनों को स्वीकृति दिलाने की बात कही।          पूर्व वार्ड पार्षद घनश्याम चौधरी की अध्यक्षता व बजरंग गुप्ता के संचालन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, पूर्व विधायक अरुण यादव, जदयू नेता मोहिउद्दीन राईन, अमर यादव, अभिषेक बाबू रिस्की, सरफराज आलम, विनय यादव, ओम खेमका, मोहन साह, राजीव रंजन साह, मेला कमिटी के अध्यक्ष रणजीत स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष निर्मल भगत, उपाध्यक्ष निक्कू कुमार भगत एवं अमित कुमार यादव, सचिव मोना भगत, संरक्षक समिति के मिथलेश झा, संतोष कुमार मुंगेरी, नितीन ठाकुर, पत्रकार आशीष कुमार झा, विजय भगत सहित गिरीश चंद्र महाराज, सोनू कुमार सोनी, आनंद झा अनूप, मोहन चौधरी, मनोज कुमार पंडित, राजेश झा, उदयकांत मिश्र, सोनू कुमार मौजूद थे। मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में पूजा अर्चना तथा दर्शन पूजन के लिए जुटने लगी।           महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा उपवास रखकर मंदिरों में स्थापित राधाकृष्ण सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान विद्वान पंडितों के द्वारा मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राधाकृष्ण की विशेष पूजा अर्चना किया गया। मंदिर परिसर में राधाकृष्ण सहित दर्जनों देवी देवताओं की प्रतिमा को स्थापित कर काफी श्रद्धाभाव व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही हैं। मेला कमेटी के द्वारा मेला परिसर में झुला, दर्जनों चाट पकौड़े व मिठाईयों की अस्थाई दुकानें लगाई गई है। मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा किए जा रहें विशेष पूजा अर्चना तथा वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है।         मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा भव्य आयोजन किए जाने के साथ-साथ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com