बाबा गणिनाथ गोविंद के दो दिवसीय 92 वां जयंती समारोह की तैयारी अंतिम चरण में, आज होगा समारोह का आगाज

सहरसा:-अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा लोक देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद के दो दिवसीय 92 वां जयंती समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है। शुक्रवार को समारोह का आगाज होगा। इसको लेकर बाबा गणिनाथ गोबिंद धाम परिसर में भव्य पंडाल, मंच एवं मंदिर को एलईडी लाइट से सजाया गया है।           वहीं जगह-जगह तोरणद्वार बनाएं गए हैं। पेयजल, भंडारा सहित अन्य व्यवस्था पूरी कर ली गई है। मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का हरसंभव ख्याल रखा गया है। समारोह में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद रुपी भंडारा का भी व्यवस्था किया गया है। मंदिर में रात में ठहरने वाले श्रद्धालुओं ने लिए भी भोजन की व्यवस्था की गई है। समारोह का उद्घाटन में मंत्री, सांसद, एमएलसी, सहित प्रदेश स्तर के नेता एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। दो दिवसीय समारोह में कोसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में मध्यदेशीय वैश्य समाज सहित भक्तगण भाग लेंगे। इस शोभा यात्रा में 30 अगस्त शुक्रवार को समय 10 बजे दिन में कला भवन से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक, नया बाजर, पटेल मैदान, कचहरी ढ़ाला, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, कहरा कुटी, बरीयाही, बनगांव से गुजरते हुए वाहनों के काफिला एवं श्रद्धालुओं के संग बलहाडीह स्थित गणिनाथ गोविंद धाम पहुंचकर धर्म सभा में तब्दील हो जाएगी। इस शोमा यात्रा में विभिन्न चौंक चौराहे पर श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत, ठंडा, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरण का व्यवस्था स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा की गई है। मंदिर परिसर में आंगतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन के उपरांत सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात बाबा के जीवन पर आधारित 24 घंटे का जागरण, भजन-कीर्तन, अनुष्ठान एवं प्रवचन के साथ 31 अगस्त को हवन, संध्या वंदना के साथ संपन्न होगा।           इस संबंध में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से इस शोभा यात्रा एवं पूजनोत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है। इस समारोह में समिति सदस्य संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, कैलाश साह, अजीत कुमार अजय, सुनील मित्रा, दीपक साह, हरेराम साह, भूपि साह, शंकर साह, कृष्ण मोहन साह, नरेश साह, मनोज मिलन, सुनील गुप्ता, वृजमोहन साह सहित जिले के सभी प्रखंड के समिति सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com