डीएम और एसपी ने मोटर साइकिल से तय की बारूद की ढेर पर स्थित चोरमारा की दूरी

जमुई:-सीआरपीएफ 215 ने बरहट प्रखंड के चोरमारा गांव में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन मोटर साइकिल से बारूद की ढेर पर स्थित चोरमारा गांव पहुंच कर ग्राम विकास शिविर में हिस्सा लिया और नए इतिहास का लेखन किया।             उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक समेत कई अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने भी ग्राम विकास शिविर में शिरकत किया और वहां के नागरिकों की कठिनाइयों को जाना। कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वहीं कुछ मामलों के निष्पादन के लिए सक्षम अधिकारी को निर्देश दिए गए। सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट विनोद कुमार मोहरील ने मेहमानों का स्वागत किया और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार जताया। डीएम और एसपी ने मौके पर आईसीडीएस के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर एक महिला की गोद भराई रस्म में हिस्सा लिया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। डीएम ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इस क्षेत्र के नौजवानों, बुर्जुगों, महिलाओं एवं बच्चों की सरकारी योजनओं में सहभागिता सुनिश्चित करने की चुनौती को साकार करना है। जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचना है । इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मी आपके द्वार आए हैं। योजनाओं का लाभ लेने में आप लोगों को अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप सीधे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क करके जानकारी दें तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा, जीविका, स्वास्थ्य, राजस्व एवं भूमि सुधार समेत कुल 12 स्टॉल लगाए जाने की बात बताते हुए कहा कि इसके जरिए ग्रामीणों को वांछित जानकारी दी जा रही है। उधर ग्राम विकास शिविर में 50 मनरेगा जॉव कार्ड, 70 आधार कार्ड, 125 राशन कार्ड, 100 जन्म प्रमाण पत्र, एक हजार से ज्यादा व्यक्ति का स्वास्थ्य जांच, बिजली विभाग से संबंधित 20 आवेदन तथा कृषि विभाग से जुड़े 02 बोरिंग और 01 मोटर के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया। विभागीय अधिकारियों ने प्राप्त आवेदन पर यथोचित कार्रवाई किए जाने की बात कही।
इधर जन संवाद कार्यक्रम में गांव की महिला सुनीता देवी ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की ताकि समय पर लोगों का प्राथमिक उपचार हो सके। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। कस्तूरबा विद्यालय बरहट के बच्चों ने उच्च शिक्षा के लिए गांव में ही प्लस टू हाई स्कूल का निर्माण कराए जाने की मांग की। इस अवसर पट ग्रामीणों ने बारी-बारी से अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और इसका निदान किए जाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने इस दरम्यान पेय जल, बिजली, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़े मूलभूत जरूरतों को पूरा किए जाने की मांग की। सीआरपीएफ के जवान शिविर में आए लोगों को हर संभव सुविधा मुहैया करा रहे थे।           अभ्यागतों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन का प्रबंध किया गया था, जिसका लोगों ने जमकर रसास्वादन किया। ग्राम विकास शिविर के आयोजन से ग्रामीण हर्षित नजर आए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com