बिहार में ओवरस्पीड दौड़ी चिराग पासवान की कार, कट गया चालान

डेस्क:-बिहार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का ओवर स्पीडिंग की वजह से टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान कट गया है। केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का चालान कटने से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया। हालांकि आरटीओ की ओर से बताया गया कि अगर गाड़ियों के कागजातों में कोई कमी पाई जाती है या गाड़ी ओवर स्पीड होती है तो इसका ऑटोमैटिक चालान हो जाएगा। वहीं चिराग पासवान ने कहा है कि जुर्माना भर दिया जाएगा। दरअसल बिहार में परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और जुर्माने के लिए ऑटोमेटिक E-Detection System शुरू किया है जिसमें ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा और 18 अगस्त से इस नए e-chalaan सिस्टम की शुरुआत हो गई है।           इस नई व्यवस्था में बिहार के कई नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं जो यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर गाड़ी की फिटनेस, पोल्युशन और इंश्योरेंस के फेल होने या ओवर स्पीड पकड़े जाने पर सीधे गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान भेज देता है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह ई-डिटेक्शन सिस्टम है। सरकार के निर्देश पर इसे टोल प्लाजा पर लगाया गया है। इसमें ऑटोमेटिक चालान कटता है। गाड़ी सही से चले, गाड़ी के पेपर ठीक हो, सीट बेल्ट लगा रहे, यह ऑटोमेटिक काम करेगा। इसमें गाड़ी का नंबर अंकित होता और चालान गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड नंबर पर चला जाता है। बिहार में इस नए इंतजाम की शुरुआत होते ही हाजीपुर से चंपारण जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी फंस गए और नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी भगाने के मामले में पकड़े गए और विभाग ने चिराग पासवान को ओवरस्पीड का चालान उनके मोबाइल पर भेज दिया है। उन्हें दो हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com