82 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन

सासाराम:- फाइलेरिया यानी हाथीपांव को जड़ से मिटाने के लिए चलाए जा रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। 10 अगस्त से शुरू हुए इस अभियान के तहत लोगों को दवा सेवन करवाया गया। 14 दिनों तक हाउस टू हाउस अभियान चलाने के बाद 29, 30 एवं 31 अगस्त तक बूथ स्तर पर दवा सेवन कराया गया जिसमे जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के साथ साथ महाविद्यालयों, संस्थानों, जीविका कार्यालयों में दवा सेवन करवाया गया। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बूथ स्तर पर भी बेहतर दवा सेवन का परिणाम देखने को मिला। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले में हाउस टू हाउस एवं बूथ स्तर पर दवा दौरान 82 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दवा का सेवन कर लिया है। बताया जाता है कि अभी मॉपअप राउंड बाकी है इसलिए जिले में दवा सेवन की प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है। लोगों ने दवा सेवन में दिखाई जागरूकता:-सिविल सर्जन डॉक्टर मणिराज रंजन ने बताया कि सर्व जन दवा सेवन अभियान की शुरुआत होने से पूर्व विभिन्न स्तर से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया था। उन्होंने बताया की दवा सेवन की प्रक्रिया शुरू होने पर लोगों ने बढ़ चढ़कर दवा सेवन किया। जागरूकता की वजह से लोग दवा सेवन करने के लिए आगे आए।         पीसीआई इंडिया के जिला समन्वयक आशीष रावत ने बताया कि कहीं-कहीं दवा सेवा को लेकर इनकार देखा गया था लेकिन फाइलेरिया विभागीय टीम, पीसीआई इंडिया टीम तथा पिरामल स्वास्थ्य एवं सीफार के सहयोग से वहां पर भी लोगों को पुनः जागरुक कर दवा सेवा करवाया गया। वही पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर (संचारी रोग) हेमंत कुमार ने बताया की रोहतास जिले में 82 प्रतिशत से अधिक लोगों ने एमडीए राउंड के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया। उन्होंने बताया की अभी एक हफ्ता का मॉपअप राउंड होना है। इस राउंड में किसी कारण वश छूटे हुए लोगों को दवा सेवन कराया जाएगा। इस तरह से अभी दवा सेवन के प्रतिशत में इजाफा होने की संभावना है। एमडीए अभियान का जायजा लेने पहुंची राज्य स्तरीय टीम:-दो सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम सोमवार को रोहतास जिला पहुंची। टीम में शामिल रिया भारती एवं अंशु प्रिया ने जिले में हाउस टू हाउस एवं बूथ स्तर पर चलाए गए अभियान की जानकारी लिया। इस दौरान रिफ्यूजल के साथ-साथ ट्रेनिंग, मेडिकल ऑफिसर एवं दवाओं का उपभोग के बारे में जानकारी हासिल किया। इस दो सदस्यीय टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर सारी जानकारियां हासिल किया। इसकी जानकारी देते हुए वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि राज्य स्तर से आई दो सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम ने सर्व जन दवा सेवन अभियान के बारे में जानकारी हासिल किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com