डीएम ने जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का किया शुभारंभ

जमुई:-जिलाधिकारी राकेश कुमार ने स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में जमुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का अग्नि ज्योति जलाकर शुभारंभ किया।           जिला खेल पदाधिकारी भानू प्रकाश, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक, आवासीय सैनिक स्कूल के निदेशक जयप्रकाश सिंह, खेल शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, श्याम कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी सौरभ सिंह, खेल प्रेमी डीडी वर्मा समेत कई शिक्षक-शिक्षिका, विद्यालय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा और प्रतिभागी इस अवसर पर उपस्थित थे।          राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने उद्घाटन सत्र का मंच संचालन किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता खेल शिक्षक शिवपूजन शर्मा ने निभाई। खेल महाकुंभ उत्साह और उमंग के वातावरण में जारी है। डीएम ने गुब्बारा को हवा में छोड़कर और गेंद को किक कर खेल महाकुंभ का आगाज करते हुए कहा कि इसमें सहभागिता ज्यादा महत्वपूर्ण है। खेल हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है।           साथ ही गिर कर उठने एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की सीख देता है। खेलों में हार-जीत लगी रहती है। इसमें खेल भावना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर सफलता के शिखर को छुने के लिए उताहुल हैं। सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। इस दिशा में अनेक पहल किए जा रहे हैं। खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल के मैदान का निर्माण कराया जा रहा है और एक-एक क्लब का भी गठन प्रगति पर है।           खेल शिक्षक बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने में सहयोग करें ताकि जमुई जिला के खिलाड़ी भी देश-दुनिया में नाम रौशन कर सकें। उन्होंने कहा कि जमुई भगवान महावीर की धरती के साथ-साथ प्रतिभाओं की भी धरती है। यहां के कई खिलाड़ियों ने देश-विदेश में सफलता का झंडा गाड़कर अपनी पहचान अंकित की है। उन्होंने कहा कि बच्चे स्मार्टफोन से दूर ही रहें तो बेहतर है। जरूरत के हिसाब से इसका स्मार्टली उपयोग करें तो यह और बेहतर होगा। वे अपने माता-पिता का पूरा ख्याल जरूर रखें। उन्होंने कहा की खूब खेलिए, खूब पढ़िए, खूब खुश रहिए और खूब नाम रौशन करिए। डीएम ने तमाम प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।           उद्घाटन सत्र के बाद खेल महाकुंभ के प्रथम दिन एथलेटिक्स के अंतर्गत दौड़, शॉट पुट, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि विधाओं का आयोजन किया गया, जिसमें 113 स्कूलों के 210 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना दम दिखाया। पांच दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन 07 सितंबर को क्रिकेट मैच से होगा। उधर जिला खेल पदाधिकारी भानू प्रकाश ने एथलेटिक्स का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में जिले के 150 से ज्यादा सरकारी और निजी स्कूलों के 1000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।           उन्होंने खिलाड़ियों को अशेष शुभकामना दी। इधर खेल महाकुंभ का आगाज मार्च पास्ट से हुआ, जिसमें सभी पंजीकृत स्कूलों के प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया और अपने जज्बे एवं जुनून का प्रदर्शन किया। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और मणिद्वीप एकेडमी की बेटियों ने स्वागत गान और कृषि पर आधारित भाव नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी वहीं ओपीएस बैंड ग्रुप ने भी कर्णप्रिय वादन से जमकर तहलका मचाया। खेल शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा और संगीत शिक्षिका वर्षा कुमारी ने भी खेल महाकुंभ को यादगार बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com