जिला प्रशासन ने विदाई सह सम्मान समारोह का किया आयोजन

जमुई:-बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार का तबादला कर दिया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेज-तर्रार अधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा को यहां का नया जिलाधीश बनाया है।           बुधवार को नवागत जिलाधिकारी ने जमुई जिला के प्रथम महिला डीएम के रूप में समाहरणालय में पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान समाहर्त्ता राकेश कुमार ने प्रभार सौंपा और भार मुक्त हुए। तदुपरांत जिला प्रशासन ने सरकारी अतिथि गृह में नवागत जिलाधीश और निवर्तमान डीएम के सम्मान में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जिले के अधिकांश वरीय और कनीय पदाधिकारीयों ने नवागत डीएम अभिलाषा शर्मा और निवर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार को पुष्प गुच्छ के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा अपने-अपने अनुभवों को साझा किए।           कार्यक्रम के दरम्यान उल्लास और उदासी दोनों परिलक्षित हुआ। नवागत जिलाधीश अभिलाषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि यह पल हमेशा याद रहेगा। उन्होंने जिले के तेजी से विकास के लिए अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को नामित लोगों तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने निवर्तमान जिलाधिकारी के स्वस्थ और कुशल जीवन की कामना की।           निवर्तमान डीएम राकेश कुमार ने कहा कि विदाई समारोह को संबोधित करना सबसे कठिन क्षण है। हालांकि यह पल सेवा काल में पहले भी आया और आगे भी आएगा। लेकिन जमुई जिला में बिताया गया समय मेरे लिए आजीवन खास रहेगा।           इस दौरान उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारीयों और कर्मियों को निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने निवर्तमान डीएम राकेश कुमार से अपनी अंतरंगता का बखान करते हुए कहा कि मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने नवागत जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा का भी हृदयतल से सम्मान किया। उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल ने भी स्वागत सह विदाई समारोह को संबोधित किया और दोनों अधिकारियों के प्रति स्नेह जताया। डीडीसी और एडीएम ने निवर्तमान जिलाधिकारी की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया और उन्हें सुयोग्य एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की संज्ञा दी।           जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राम दुलार राम ने मेहमानों का भावपूर्ण तरीके से स्वागत किया वहीं एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व निभाया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने साहित्यिक शब्दों के इस्तेमाल के साथ शायराना अंदाज में समारोह का मंच संचालन किया और प्रशंसा के पात्र बने। नवागत जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने उनके मंच संचालन की जमकर तारीफ की और उन्हें साधुवाद दिया।           सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, नजारत उप समाहर्ता अबू अमला, एसडीपीओ सतीश सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मो. नजरूल हक, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, जिला अवर निबंधक विनीत कुमार, कार्यपालक अभियंता ई.शिवशंकर दयाल, डीआईओ राकेश कुमार, डीपीएम पवन कुमार, अंचलाधिकारी ललिता कुमारी, सीडीपीओ ज्योति कुमारी, आभा कुमारी, प्रेरणा समेत जिले के अधिकांश आला अधिकारी कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com