पूर्ण योजनाओं का अविलंब भुगतान नहीं होने पर होगी कार्रवाई:-डीएम

सहरसा:- जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागीय स्तर पर संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।         समीक्षा के क्रम में कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांग्जन सशक्तिकरण कोषांग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को संबंधित विभागीय स्तर पर संचालित योजनाओं के सुचारु, प्रभावशाली क्रियान्वयन निमित कहरा प्रखंड क्षेत्रांतर्गत दिवारी, अमरपुर पंचायत क्षेत्र में सुव्यवस्थित कार्ययोजना के तहत अविलंब शिविर आयोजन का निर्देश दिया गया है। शिविर में योजना संचालन के संदर्भ में क्षेत्र अंतर्गत आम नागरिकों से सुझाव, शिकायत प्राप्त किए जायेंगे, साथ ही शिकायत की यथोचित निवारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को उक्त वर्णित दोनो पंचायत में आगामी दो से तीन दिनों में व्यापक स्तर पर क्षेत्र भ्रमण कर संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के पर्यवेक्षण हेतु निर्देशित किया गया है। सिविल सर्जन को वर्णित पंचायत क्षेत्र में अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं के यथोचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया है। नगर निगम को दिवारी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आदिशक्ति विषहरी मंदिर एवं नगर निकाय क्षेत्र के सफाई व्यवस्था के सुव्यस्थित प्रबंधन का निर्देश दिया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी को अमरपुर, दिवारी एवं जिलांतर्गत सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालन के नियमित पर्यवेक्षण एवं समीक्षा का निर्देश दिया गया है।जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के सुचारु क्रियान्यवन, पर्यवेक्षण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।पीएचईडी अभियंता को नल जल योजना संबंधित शिकायत के त्वरित निवारण हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पर्यवेक्षण क्रम में योजना संबंधित समस्या, शिकायत मिलने पर इसके निवारण का निर्देश दिया गया है। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की पंचायत सचिव द्वारा पूर्ण हो चुकी योजनाओं के भुगतान में विलंब किया जा रहा है ऐसे पंचायत सचिव को भुगतान संबंधित लंबित कार्य को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है निर्देश अनुपालन में शिथिलता के विरुद्ध कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाएगी। लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के उद्देश्य से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत समिति के साथ नियमित रूप से बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।        कार्यपालक अभियंता rwd/rcd को उक्त वर्णित पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सड़को के समुचित संधारण का निर्देश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त मुमुक्षु चौधरी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com