विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे शराब कारोबारी गिरफ्तार

300.345 लीटर, विदेशी शराब, 01 टियागो कार, 01 मैक्सिमो मिनी वैन, 02 मोबाईल बरामद

सहरसा:-सदर थाना में प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिकी भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को सौर बाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक उजला रंग का टियागो कार एवं एक उजला रंग का मैक्सिमो मिनी वैन में विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर शराब कारोबारी सोनवर्षा राज से सौर बाजार के तरफ आ रहा है। सूचना के सत्यापन व त्वरित कार्यवाई करते हुए सौर बाजार थाना द्वारा थाना से कुछ दुरी पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन जांच के कम में एक उजला रंग का टियागो कार (जिसका रजि-बीआर-50 एन-2878) को तेजी से आता देखकर संदेह के आधार पर सशस्त्र बल के द्वारा रोका गया, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये, उक्त तीनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया एवं पकड़ायें टियागो कार की तलाशी लेने पर एमसी डोवेल्स का 42 बोतल कुल मात्रा-14.775 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।           इसी बीच में एक उजला रंग का मैक्सिमो मिनी वैन जिसका रजि-बीआर-50 पी-1438 को तेजी से आता देखकर संदेह के आधार पर सशस्त्र बल के द्वारा रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किये, उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया एवं पकड़ायें मैक्सिमो मिनी वैन की तलाशी लेने पर एमसी डोवेल्स का 776 बोतल कुल मात्रा-285.570 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में सौर बाजार थाना कांड संख्या-483/24 दिनांक 13.09.24 धारा-30 (ए)/41 बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी:- 300.345 लीटर, विदेशी शराब, 01 टियागो कार, 01 मैक्सिमो मिनी वैन, 02 मोबाईल बरामद किया गया। और प्रभाष कुमार पे.-बैजनाथ प्रसाद भगत साकिन-रामदत पट्टी थाना व जिला-सुपौल, मिथिलेश कुमार पे.-आनंद प्रसाद स्वर्णकार साकिन रामदत पट्टी थाना व जिला-सुपौल, प्रभत कुमार पे.-लक्ष्मण राय साकिन रामदत पट्टी थाना व जिला-सुपौल, विनोद कुमार साह पे.-श्री राम साह, साकिन रामदत पट्टी थाना व जिला-सुपौल, विश्वजीत कुमार पे.-विजय चौधरी साकिन भेलाही थाना व जिला-सुपौल को गिरफ्तार किया गया। टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, सौर बाजार थाना, पुअनि राघवेन्द्र कुमार सौर बाजार थाना, पुअनि फिलिप्स कुमार सिंह सौर बाजार थाना, पीटीसी सुबोध कुमार सिंह सौर बाजार थाना, सशस्त्र बल सौर बाजार थाना शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com