चोरी के एक ट्रक बिजली तार और केवल बरामद, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, वाहन चालक फरार
सहरसा:-सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती के निकट सड़क किनारे लावारिस हालात में खड़े एक ट्रक पर बिजली के तार और केवल रहने की जानकारी देर रात स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग को दी गई। जिसके बाद शहरी क्षेत्र के पूर्वी प्रशाखा जेई पंकज कुमार मानव बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक पर लदी बिजली तार और केवल का निरीक्षण किया। जिसमें उक्त सभी तार और केवल एनबीपीडीसीएल कंपनी की थी। जो बिजली विभाग से संबंधित है। ऐसे में सदर थाना को सूचना दी गई और ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। इस दौरान चालक की कोई जानकारी नहीं मिली। वह फरार हो चुका था। जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। बिजली विभाग के जेई पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहरसा बस्ती के निकट सड़क किनारे लावारिस ट्रक संख्या-बीआर 31 जीसी 1989 खड़ी थी। जिस पर बिजली के तार और केवल लोड थे। सूचना पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उक्त ट्रक पर लदा हुआ तार और केवल बिजली विभाग का था। उस ट्रक पट 3 केएम रैबिट कंडक्टर, 1 केएम डीओजी कंडक्टर और 1.25 केएम एलटी केवल लदा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 2 हजार रुपए आंकी गई। ट्रक को जब्त कर ली गई। अज्ञात ट्रक मालिक और चालक सहित अज्ञात बिजली तार चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।