पीड़ित छात्रा के न्याय की मांग को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस

मधेपुरा:-बीएन मंडल विश्वविद्यालय में नए परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ और पीड़ित छात्रा के न्याय की मांग को लेकर शनिवार को बीएनएमयू बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पार्वती साइंस कॉलेज गेट से बीएनएमयू कैंपस मुख्यालय गेट तक मशाल जुलूस निकाला गया।           विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई मशाल जुलूस में मुख्य रूप से एनएसयूआई, छात्र राजद, युवा शक्ति, आइसा, एआईएसएफ, छात्र लोजपा, भीम आर्मी, छात्र संगठन ने छात्र छात्राओं का नेतृत्व करते हुए पार्वती साइंस कॉलेज गेट से कॉलेज चौक, मधेपुरा सदर प्रखंड चौक होते हुए बीएनएमयू कैंपस मुख्यालय पर सभा के रूम मे परावर्तित हो गया। मशाल जुलूस सभा को सम्बोधित करते हुए एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि महिला उत्पीड़न के आरोपी पूर्व उप कुल सचिव को परीक्षा नियंत्रक बनाना इस बात की सबूत है कि वर्तमान कुलपति के नीति और नीयत साफ नहीं है 17 मार्च को विश्वविद्यालय में जूलॉजी की छात्राओं के साथ तत्कालीन परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. शंकर मिश्रा ने बेवजह मारपीट गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया था इसके बाद छात्राओं ने छात्र संगठन के साथ कुलपति को लिखित रूप से शिकायत किया था कुलपति ने उसे वक्त तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षक को सभी दायित्व से मुक्त करते हुए दूसरे जिले के कॉलेज में ट्रांसफर करने की बात कही थी किंतु कुलपति ने उसे वक्त छात्र संगठनों के आक्रोश को सिर्फ कम करने के लिए यह दिखावटी वादा किया क्योंकि अगले ही माह उस आरोपी शिक्षक को उप कुलसचिव पद पर नियुक्त कर दिया गया इसके बाद छात्र संगठनों ने कार्रवाई को लेकर जब-जब कुलपति से बात किया तो कुलपति ने कार्रवाई को लेकर गुमराह करते रहे। छात्र राजद के निवर्तमान विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि कुलपति का कार्यशैली महिला विरोधी और छात्र विरोधी है जब से कुलपति के पद पर आसीन हुए हैं तब से ही विवादित कार्य ही किए हैं। वर्तमान कुलपति डॉ. प्रो. बीएस झा चुन चुनकर सभी दागी और आरोपी प्रोफेसर को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर रहे हैं महिला उत्पीड़न की आरोपी प्रोफेसर को राजभवन से परीक्षा नियंत्रक पद पर नियुक्त करवाने की सिफारिश करना इस बात की सबूत है कि कुलपति इन आरोपियों की संरक्षक है। छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत ने कहा कि सामाजिक न्याय और समाजवाद की धरती मधेपुरा को आरएसएस का प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे वर्तमान कुलपति विश्वविद्यालय में आरएसएस के एजेंडा को चला रहा है इनको छात्र हित से कोई मतलब नहीं है पढन पाठन की व्यवस्था बिल्कुल ही दोस्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय में छह माह के अंदर शिक्षकों द्वारा छात्राओं पर अत्याचार दुर्व्यवहार विश्वविद्यालय कैंपस से लगातार मोटरसाइकिल क्लास रूम में लगी एसी एवं अन्य सामानों की चोरी होना इस बात की सबूत है कि वर्तमान समय में विश्वविद्यालय अराजकता के दौर से गुजर रही है। एआईवाईएफ के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य शंभू क्रांति ने कहा कि मधेपुरा समाजवादियों की धरती है यहां किसी भी कीमत पर आरएसएस और मनुवाद के साथ समझौता नहीं करने दिया जाएगा। कुलपति आरएसएस का एजेंडा को लागू कर रहे हैं परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर मिश्रा पर करवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा।आइसा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अरमान अली ने कहा कि कुलपति डॉ. बीएस झा बिल्कुल तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है बीएनएमयू कोसी के वंचित गरीब, किसान, मजदूर वर्ग के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करने का एकमात्र उम्मीद है। युवा शक्ति के रोशन कुमार बिट्टू ने कहा कि मनुवाद और आरएसएस का प्रयोगशाला बनाकर कुलपति बर्बाद करने पर तुले हुए है। एआईएसएफ के राज्य परिषद के सदस्य मौसम प्रिया ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है वहीं बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति बेटी पढ़ने तो दूर की बात बेटी बचाने में भी विफल है।          उल्टे कुलपति बेटी के साथ व्यवहार करने वाले के संरक्षक बन चुके हैं। मौके पर एनएसयूआई के अंकित झा, आइसा के एजाज अख्तर, छात्र राजद के सलमान खुर्शीद, निशिकांत कुमार, मनीष, राजा, सागर, रणवीर, भीम आर्मी के बिट्टू रावण, युवा शक्ति के राजू कुमार मनु, छात्र लोजपा के जसवीर पासवान, प्रशांत कुमार, सूर्य, मधुसूदन कुमार, गौरव, संजीत, राजकुमार, मनीष कुमार, सतीश गुलशन, गौतम पिंटू, आशीष नीतीश मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com