स्वच्छता ही सेवा 2024 का हुआ शुभारंभ, मौके पर कराया गया गृह प्रवेश

जमुई:-स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संयुक्त तत्वाधान में समाहरणालय के संवाद कक्ष में स्वच्छता ही सेवा 2024 के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक श्रेयसी सिंह ने अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर स्वच्छता ही सेवा 2024 का आगाज करते हुए कहा कि स्वच्छता की पहली पाठशाला हमारा घर है।    इसकी शुरुआत यहीं से किया जाना चाहिए। बच्चों को स्वच्छता का संस्कार देने का काम घर से ही करना होगा। हम सबों को महात्मा गांधी से सीख लेते हुए स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना पड़ेगा। पीएम मोदी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना तभी साकार होगा जब स्वच्छता को आदत बनाएंगे और इससे जुड़े विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री की स्वच्छता के प्रति सजगता, निष्ठा और नेतृत्व हम सभी को प्रेरित करता है। उनके अवतरण दिवस पर स्वच्छता पखवाड़ा का आरंभ किया जा रहा है। मोदी जी ने पीएम बनने के बाद स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी। इस अभियान के चलते आज हर नागरिक के भीतर स्वच्छता का भाव जागा है।          उनके ऐतिहासिक और दूरदर्शी सोच ने भारत को स्वच्छता के नए आयाम पर विराजमान किया है। कचरा प्रबंधन और शौचालय निर्माण ने स्वच्छता को शिखर पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही पहला सुख निरोगी काया की कहावत को चरितार्थ करता है। विधायक ने लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील की। डीडीसी सुमित कुमार ने आगत अभ्यागतों को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन करते हुए कहा कि गांव, शहर और प्रदेश को सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। जन जागरूकता से ही ग्राम पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्वच्छ और सुंदर बनेगा। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।      इसके बाद 02 अक्टूबर को  स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाकर लोगों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दरम्यान विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मौके पर उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उन्हें सजग एवं सचेत रहने का संदेश दिया।            जमुई नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम, सिकंदरा नगर पंचायत की अध्यक्षा रूबी देवी, डीआरडीए के निदेशक राकेश कुमार, आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन, नगर पार्षद मो. फिरोज समेत कई पदाधिकारी, कर्मी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे सफल बनाया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने किताबी अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया और खूब तालियां बटोरी। विधायक और डीडीसी ने उनके मंच संचालन की कला की जमकर तारीफ की। जिला समन्वयक नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।            कार्यक्रम के दरम्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गृह प्रवेश से जुड़े ओडिशा में किए जा रहे कार्यक्रम का इंटरनेट के जरिए सीधा प्रसारण किया गया। जमुई समाहरणालय के संवाद कक्ष में विधायक, डीडीसी, निदेशक, जमुई नगर परिषद अध्यक्ष और सिकंदरा नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत कई लाभुकों को स्वीकृति पत्र और सांकेतिक चाभी सौंपा। समारोह उल्लास के वातावरण में संपन्न हो गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com