भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सहरसा(सिमरी बख्तियारपुर)(चन्दन कुमार पासवान):-
भारत विकास परिषद महर्षि अरविंद शाखा सिमरी बख्तियारपुर, उत्तर कोसी बिहार प्रांत के तत्वावधान में भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एक स्कूल के प्रसाल में किया गया। प्रतियोगिता में कुल सात स्कूल के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया, भाग लेने वाले स्कूलों में टैगोर पब्लिक स्कूल, रोज वैली सेकेंडरी स्कूल, गायत्री शिक्षा निकेतन, ज्ञान गंगा चिल्ड्रेंन एकेडमी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रायपुरा, 10+2 उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर एवं महंत नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के बच्चों ने भाग लिया। गायत्री शिक्षा निकेतन की बच्ची सुहानी, साक्षी एवं अनुष्का ने अतिथियों को पुष्प बरसा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील जायसवाल सहित परिषद के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं परिषद के आदर्श युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर वंदे मातरम से किया।    तत्पश्चात मीठी राज एवं यासीता ने वेलकम गीत गाकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य टैगोर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य प्रमोद भगत एवं रमीज राजा ने संयुक्त रूप से किया। प्रश्न मंच प्रतियोगिता कुल सात चक्र में संपन्न हुआ जिसमें कनिष्ठ वर्ग में गायत्री शिक्षा निकेतन के बच्चे निरंजन कुमार एवं मनीष कुमार ने अपने विद्यालय से प्रथम स्थान एवं वरिष्ठ वर्ग में टैगोर पब्लिक स्कूल के सत्यम केसरी एवं यशराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिषद के पदाधिकारी के द्वारा घोषणा किया गया की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आई टीम प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष शिवव्रत भगत, डॉक्टर भागेश्वर मिश्र, कमलेश वर्मा, वर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष कमलेश्वरी बढई, ओमप्रकाश भगत, गोपाल शर्मा, अमित कुमार, अभिमन्यु कुमार, वर्तमान सचिव शत्रुघ्न प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य अनिल भारती, प्राचार्य आदमा प्रथाप, जितेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, नन्हे कुमार सिंह, टैगोर पब्लिक स्कूल से रवि कुमार, दीपक भगत, कुंदन कुमार, रमेश राजा, मनोज कुमार उर्फ विनोद सहित विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के टोली को मेडल, शील्ड, प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। अंत में वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन जन गण मन गायन से किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com