जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन, 2024 के आवश्यक तैयारी को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक
सहरसा:-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आगामी पैक्स निर्वाचन, 2024 के निमित्त कार्ययोजना एवं आवश्यक तैयारी को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमडल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को एजेण्डा के अनुसार चुनाव पूर्व सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। विदित हो कि जिलान्तर्गत 139 पैक्सों में निर्वाचन नवम्बर 2024 के उत्तरार्द्ध में सभावित है।