राकेश बने सचिव कोषाध्यक्ष का भार संभालेंगे लालू
जमुई:-बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया में अवस्थित धार्मिक आस्था का प्रबल केंद्र बाबा झूमराज मंदिर के नए न्यास समिति का गठन किया है। न्यास बोर्ड ने मंदिर की व्यवस्था और प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समिति में कुल ग्यारह लोगों को जगह दी है। जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे जबकि समाजसेवी आशीष कुमार वर्णवाल उपाध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे। समाजसेवी राकेश कुमार सिंह को सचिव बनाया गया है वहीं गणमान्य नागरिक लालू प्रसाद वर्णवाल कोषाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करेंगे । इसके अलावे जानकी सिंह , प्रमोद कुमार वर्णवाल , भीम रजक , संतोष कुमार पासवान , तालेश्वर सिंह , सावित्री देवी और रविंद्र यादव को सदस्य बनाया गया है। न्यास बोर्ड के मुताबिक प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को कमिटी की बैठक होगी। बैठक में आय- व्यय का ब्यौरा दिए जाने के साथ अन्य जरूरी बिंदुओं पर चर्चा होगी और वांछित निर्णय लिए जाएंगे। मंदिर से जुड़े सारे कार्य ऑनलाइन होंगे। बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में पर्षद को सूचित करना जरूरी है।
उधर नव नामित कोषाध्यक्ष लालू प्रसाद वर्णवाल कमिटी गठन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने धार्मिक आस्था का प्रबल केंद्र बाबा झुमराज मंदिर की व्यवस्था को हर हाल में सुदृढ़ करने का ऐलान करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को शीघ्र ही यहां शौचालय और स्नानागार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मंदिर परिसर में पेय जल का भी पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। बाबा झूमराज मंदिर सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। उन्होंने मंदिर को हर मामले में सुसज्जित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। अंकित करने वाली बात है कि जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया में अवस्थित बाबा झुमराज मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद से निबंधित एक सार्वजनिक धार्मिक न्यास है। इसका निबंधन संख्या 4546 है। मंदिर सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर पहाड़ों की तलहटी में बसा है। यहां प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। भक्तजन पूजा अर्चना के बाद अपने को धन्य महसूस करते हैं।