17 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का एमडीए अभियान पर किया गया उन्मुखीकरण

पटना:-आगामी एमडीए अभियान में जिला के प्रखंडों द्वारा गुणवत्तापूर्ण सहयोग सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के प्रांगण में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में चिकित्सा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ. मिथिलेश्वर कुमार, सिविल सर्जन ने कहा कि अभियान के दौरान लाभुकों को शत प्रतिशत दवा सेवन कराने के लिए सबका सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि नाईट ब्लड सर्वे के दौरान अच्छा काम हुआ है और अब दवा सेवन के दौरान सभी का सहयोग अपेक्षित है. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह, शामिल प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए. निम्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुए शामिल:-प्रशिक्षण कार्यशाला में पटना सदर, मनेर, बिहटा, दुल्हिनबाजार, पालीगंज, फुलवारीशरीफ, पुनपुन, मसौढ़ी, धनरुआ, फतुआ, खुसरुपुर, पंडारक, दानापुर, अथमलगोला, दनियावां, संपतचक एवं मारूफगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने शिरकत की. उन्होंने आगामी एमडीए अभियान में पूर्ण सहयोग देने एवं अपना पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया।
पूरी तैयारी के साथ चलेगा अभियान:-कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ अभियान संचालित किया जायेगा एवं सभी योग्य लाभुकों को दवा का सेवन कराया जायेगा।
उन्होंने फैमिली रजिस्टर की उपलब्धता, माइक्रोप्लान, ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम का गठन, ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर टीम का प्रशिक्षण, नेटवर्क सदस्यों की एमडीए मे भूमिका एवं उनका प्रशिक्षण एवं नाईट ब्लड सर्वे के रिजल्ट पर चर्चा की।