रोजमर्रा के काम में अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रखती हैं महिलाएं
पटना:-महिलाएं हर दिन के काम में अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल नहीं रख पाती हैं लिहाजा उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हर महीने उपवास रखने और अनियमित खानपान से भी उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है। यह बातें शनिवार को किरण दृष्टि संस्थान की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर वीपी सिंह ने कहीं। रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन और सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित शिविर में महिलाओं की मैमोग्राफी की गई। इस दौरान चिकित्सकों ने महिलाओं को कैंसर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर को अगर शुरुआती चरण में ही पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज मुमकिन है। उन्होंने महिलाओं को सेल्फ एग्जामिन के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। मौके पर किरण दृष्टि संस्था की निधि राज ने कहा कि उनका मकसद जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इलाज और जांच प्रदान करना है ताकि उन्हें यह लाइलाज बीमारी नहीं हो सके। निधि ने कहा कि भागदौड़ वाली जिंदगी में महिलाएं अपना ख्याल नहीं रख पाती इसलिए यह शिविर लगाया गया है ताकि उनकी जांच हो सके।