जिले में डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला हुआ जारी, अबतक चार लोग मिले पॉजिटिव

सासाराम:- रोहतास जिले में डेंगू मरीज के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक हफ्ते के भीतर रोहतास जिले में चार डेंगू के मरीज पाए गए हैं। ज्ञात हो कि रोहतास जिले के चेनारी, शिवसागर, नोखा एवं सासाराम में डेंगू के मरीज पाए गए हैं। वहीं जिले में डेंगू के मरीज मिलने के बाद जिला स्वास्थ्य समिति और सक्रिय नजर आ रही है और दवा छिड़काव में जुट गई है। डेंगू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने पहले ही कई कदम उठा लिया था, जिसमें लगातार छिड़काव के साथ-साथ सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड का भी निर्माण किया जा चुका था। वही जिले के सभी अस्पतालों में डेंगू की भी जांच लगातार पिछले दो महीना से की जा रही है।           स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के उर्दा गांव में एक डेंगू पॉजीटिव मरीज की पुष्टि की गई है। इसके अलावा नोखा प्रखंड के पेनार गांव में एक मरीज डेंगू पॉजीटिव पाया गया है, जबकि सासाराम के खिलनगंज मोहल्ले में एक महिला डेंगू पॉजीटिव पाई गई है वही शिवसागर प्रखंड के प्रीतमपुर गांव में भी एक व्यक्ति में डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। डेंगू पीड़ित क्षेत्र में दवा का छिड़काव जारी:-डेंगू नियंत्रण टीम में शमिल वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौरव कुमार और संजीत राय द्वारा जिन-जिन क्षेत्रों में डेंगू पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं उस क्षेत्र में डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा टेमीफ़ोस दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही लोगों को बताया जा रहा है कि आसपास पानी जमा नहीं होने दे यदि पानी जमा हो रहा हो तो उसमें केरोसिन तेल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दे जिससे लार्वा का निर्माण नहीं होगा। गौरव कुमार ने बताया कि मच्छरों के लार्वा पर दवा का छिड़काव करके उन्हें पनपने से रोका जा रहा है। वीडीसीओ रौशन कुमार सिंह ने बताया की जिले में आधा दर्जन से अधिक लोग संदिग्ध पाए गए थे, परंतु जब एलाइजा जांच किया गया तो चार लोगों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान सभी डेंगू पीड़ित फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ है। फिर भी जिला डेंगू नियंत्रण विभाग की टीम सभी मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं। वीडीसीओ मानसी भारती ने लोगों से अपील किया कि डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच जरूर कराएं। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, बदन में दर्द, उल्टी होना जैसे लक्षण दिखाई दे तो अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में डेंगू का जांच एक बार जरूर करवा ले।           जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह तैयार:-सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि डेंगू से निपटने के लिए रोहतास जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से तैयार है और सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रखा गया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल में डेंगू की जांच की जा रही है और सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू की दवा भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com