दरोगा ने महिला वकील पर कराया हमला

एसपी लिपि सिंह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकी, तुम क्या हो… 

सहरसा:- एक महिला वकील और उसकी मां पर महिला दारोगा के द्वारा पिटाई करने का आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी महिला दारोगा अभी वर्तमान में सुपौल जिला में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी है। वह इससे पहले सहरसा जिला बल में पदस्थापित थी। पीड़िता व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत एकता झा और उसकी मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। एकता झा (35) मूल रूप से महिषी थाना क्षेत्र के लहुआर की रहने वाली है लेकिन वर्तमान में वह अपनी मां भगवती झा (60) के साथ नगर निगम क्षेत्र के बटरहा वार्ड 36 में उदय कुमार झा के मकान में किराए पर रहती है। वकील और सब इंस्पेक्टर के बीच कोर्ट में हुई भिड़ंत:-जख्मी अधिवक्ता एकता झा ने बताया कि वो पेशे से सहरसा व्यवहार न्यायालय में वकील है। बीते मंगलवार को कोर्ट में एक केस के सिलसिले में जीआर कोर्ट में गयी थी। वहां सिविल ड्रेस में मौजूद एक महिला पुलिस कर्मी से उसकी नोंकझोंक हो गयी।          इस दौरान मामला हाथपाई तक पहुँच गया। महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस दौरान सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी ने धमकी देते हुए कहा कि तुमको चार दिनों में पता चल जायेगा। एकता झा ने कहा कि वह सिविल ड्रेस में थी इस वजह से वह उसे नही पहचान पाई थी। बाद में पता चला कि वह सब इंस्पेक्टर है। अधिवक्ता एकता झा ने यह भी कहा कि सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी ने धमकी देते हुए कहा था कि तुमको चार दिन में ही पता चल जायेगा कि हम कौन हैं। उसने धमकी के साथ यह भी कहा था कि उसने तत्कालीन एसपी लिपि सिंह के मुंह पर पिस्टल और वर्दी फेक दी थी। फिर विभागीय कार्रवाई के दौरान वह हाईकोर्ट से भी लौट चुकी है। वैसे भी मैं छोटे मोटे वकील का कोई वैल्यू नही देती हूं। जख्मी अधिवक्ता एकता झा ने कहा कि सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी के गुंडो ने ही घर में घुसकर मुझे बुरी तरीके से मारपीट किया है। उसका आरोप है कि बीच बचाव करने पहुंची मेरी मां को भी तीन मंजिले मकान से नीचे फेंक दिया। स्थानीय लोगों द्वारा मुझे शहर के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जांच में जुटी पुलिस:-इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि महिला अधिवक्ता के साथ मारपीट हुई है। एक सब इंस्पेक्टर के साथ उनका तीन चार दिन पहले विवाद होने की बात कही जा रही है। मामले की तहकीकात की जा रहे है। सब इंस्पेक्टर पर ही साजिश का आरोप लगा रही है। मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
अब पायें अपने शहर के सभी सर्विस प्रवाइडर के नंबर की जानकारी एक क्लिक पर


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com